 
                  फ्रांसीसी महिला नें दिखाया आइना, नींद से जागा गुरुग्राम प्रशासन. शहर को स्वच्छ बनाने के लिए उठाए कई बड़े कदम. शहर को ‘सूअर का घर’ बताकर हुई थी इंटरनेशनल फज़ीहत
Gurugram : हरियाणा की Cyber City Gurugram इंसानों के रहने के लिए नहीं बल्कि एक Pig House बनता जा रहा है. पिछले हफ्ते गुरुग्राम में रहने वाली एक फ्रांसीसी महिला के इस दावे नें शहर में भूचाल सा ला दिया है. गुरुग्राम में कचरा प्रबंधन और सफाई व्यवस्था को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई आलोचना के बाद ये विवाद और गहरा गया है. लेकिन इससे निपटने की बजाए रविवार को शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता के साथ हुई बैठक में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने चौंकाने वाला बयान देते नजर आए. उन्होंने दावा किया कि “दिल्ली से हर दिन कचरा लाकर गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे, बजघेड़ा, वजीराबाद और गुरुग्राम सेक्टर-21 जैसे इलाकों में डाला जा रहा है”.
विधायक नें दिल्ली पर फोड़ा ठीकरा

विधायक ने आरोप लगाया कि इन क्षेत्रों में हजारों अवैध झुग्गियां हैं, जहां दिल्ली से लाए गए कचरे की छंटाई और अन्य अवैध गतिविधियां हो रही हैं… विधायक के इस बयान ने स्थानीय लोगों और अधिकारियों के बीच नई चर्चा का विषय खड़ा कर दिया है. आयुक्त विकास गुप्ता ने नगर निगम अधिकारियों को इन इलाकों में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, उन्होंने विधायक से शहर में स्वच्छता और कचरा प्रबंधन के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने में सहयोग की अपील की.
फ्रांसीसी महिला नें क्या कहा था?

हाल ही में एक फ्रांसीसी महिला ने Gurugram में फैले कचरे और खराब सफाई व्यवस्था पर तीखी टिप्पणी की थी… उन्होंने शहर को “पिग हाउस” यानि सूअरों का घर करार दिया था जिससे शहर की छवि पर एक बदनुमा दाग लगा और एक नई बहस छिड़ गई… इसके अलावा गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने भी सफाई व्यवस्था की आलोचना करते हुए इसे “अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती” बताया था.
नगर निगम की कार्रवाई
आयुक्त विकास गुप्ता ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि अगले तीन दिनों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाए… सभी HCS अधिकारियों को अपने स्तर पर 10-10 गाड़ियों की व्यवस्था करने को कहा गया है. इन गाड़ियों में नगर निगम द्वारा GPS System लगाया जाएगा. साथ ही मुख्य सड़कों और सेक्टर डिवाइडिंग रोड्स को पूरी तरह साफ रखने और सड़कों पर खड़ी कचरा ट्रॉलियों को हटाने के आदेश दिए गए हैं.
सोशल मीडिया और जन सहयोग
आयुक्त ने सोशल मीडिया पर स्वच्छता को लेकर टिप्पणी करने वालों से इस कार्य में सहयोग लेने की बात कही… उन्होंने शहर में कचरे के संग्रहण और निपटान की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए उचित मैपिंग की आवश्यकता पर जोर दिया. इसके साथ ही, निर्माण और विध्वंस कचरे के प्रबंधन के लिए तीन दिनों में योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. आयुक्त ने स्पष्ट किया कि गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं है और वे आगामी शुक्रवार को स्वयं प्रगति की समीक्षा करेंगे.
फील्ड में उतरेंगे अधिकारी

मंडल आयुक्त आरसी बिढ़ान ने सोमवार से सभी नगर निगम अधिकारियों को फील्ड में उतरने के निर्देश दिए हैं ताकि एक हफ्ते के अंदर शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके. नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि इंटेंसिव सेनिटेशन ड्राइव शुरू कर दी गई है. इसके तहत वार्ड-वार जूनियर इंजीनियरों की ड्यूटी लगाई गई है जो फील्ड में मौजूद रहकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. C&D कचरे के प्रबंधन के लिए भी आयुक्त के निर्देशों का पालन किया जाएगा… आपको बता दें रविवार को गुरुग्राम की दुर्दशा सुधारने के लिए जो बैठक हुई उसमें विधायक मुकेश शर्मा, मंडल आयुक्त आरसी बिढ़ान, डीसी अजय कुमार, नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, मेयर राजरानी मल्होत्रा और स्वच्छता के नोडल HCS अधिकारी उपस्थित थे.
गुरुग्राम को Pig House बनाते वाली इस खबर में अभी तक क्या-क्या बातें की गई हैं आपने नीचे दिए Link को Click करके पढ़ सेकते हैं.

 
         
         
        