Khabrilal Digital

My WordPress Blog

gurugram news:women body found in trolly bag

Gurugram News: ट्रॉली बैग में मिली लड़की,पहचान बताने वाले को पुलिस देगी 25000 रुपए

Gurugram News: Women body found in trolly bag

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है.जिसने स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैं.दरअसल पुलिस को एक ट्रॉली बैग में एक लड़की का शव मिला है.लड़की का शव खून से लथपथ बताया जा रहा है.

ट्रॉली बैग में था शव

लड़की का शव, शिव नादर स्कूल के पास एक ट्रॉली बैग में मिला है.पुलिस ने बताया है कि लड़की के सिर पर गहरे जख्म के निशान हैं.अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.लड़की की उम्र 30-35 साल होने का अनुमान है.

पुलिस को मिले सुराग

पुलिस ने जानकारी दी है कि लड़की का शव जिस ट्रॉली बैग में था उसका रंग काला था.ऐसा लग रहा है कि ट्रॉली बैग को कहीं और से लाकर यहां ठिकाने लगाया गया था.

लड़की का टैटू खोलेगा राज ?

पुलिस ने बताया है कि लड़की ने हरे रंग की जींस पहनी थी साथ ही उसका टॉप भी हरे रंग का ही है,लड़की के दाएं हाथ में चूड़ी है साथ ही साथ दाएं हाथ की कलाई पर एक टैटू भी बना हुआ है.लड़की के शव के बाएं हाथ में एक ब्रेसलेट है और बाएं हाथ के अंगूठे पर नंबर 8 जैसा दिखने वाला एक टैटू बना हुआ है और उसके बाएं कंधे से थोड़े नीचे लाल और काले रंग से मां लिखा हुआ है.

पहचाने बताने वाले को पुलिस देगी 25000

पुलिस मामले की जांच में जुटी है,CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. लेकिन अभी तक पुलिस, लड़की की पहचान नहीं कर पाई है.ऐसे में पुलिस ने लड़की की पहचान बताने वाले को 25000 रुपए का ईनाम दिए जाने की घोषणा कर दी है.गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने ये जानकारी दी है साथ ही आश्वासन दिया है कि लड़की की पहचान बताने वाला का नाम गोपनीय रखा जाएगा.