 
                                                      
                                                Gurudwara Theft-सहारनपुर
हद हो गई! Gurudwara Theft अब नया निशाना
गांव काजीबाँस, थाना सरसावा, जिला सहारनपुर — जी हां, वही सहारनपुर जहां कभी गुरु के दरबार को सबसे पवित्र माना जाता था। लेकिन अब वहां भी चोरों की नजर है!
Saharanpur Gurudwara Theft का ये ताजा किस्सा श्रद्धा को ठेंगा दिखा रहा है।
🙏 Gurudwara Theft CCTV ने सारा खेल दिखाया
सहारनपुर के सरसावा में जो हुआ, उसे देखकर तो भगवान भी माथा पीट लें! गांव काजीबाँस के गुरुद्वारा साहिब में रात के अंधेरे में चोर घुसे — और सीधे निशाना बनाया दानपेटी पर।
कहते हैं ‘ईश्वर सब देख रहा है’, मगर CCTV ने सबको दिखा दिया कि (Gurudwara Theft CCTV) कैसे श्रद्धा की भी जेब काटी जा सकती है।
दान से लूट तक: Gurudwara Theft CCTV में चोरों का तमाशा
किसी बच्चे का गोलक नहीं, यहां तो दानपेटी टूटी — चोरों ने लाठी-डंडा कुछ नहीं चलाया, सीधा ताला तोड़ा, हजारों रुपये समेटे और ऐसे निकले जैसे कोई मेले से चाट खा के लौट रहा हो।
CCTV में पूरा तमाशा कैद है — और पुलिस बेचारे फुटेज घिस रहे हैं। गांव वाले कह रहे हैं — अब तो ताले भी तिजोरी जैसे लगेंगे, क्योंकि आस्था को सेंध लगाना नया धंधा बन गया है!
CCTV देखेगी या चोर पकड़ेगी? Gurudwara Theft CCTV पर उठे सवाल
पुलिस जी CCTV में आंख गड़ा बैठे हैं — गांव वाले भी देख रहे हैं कि अब कितनी तेजी से चोर पकड़े जाते हैं।
लोग तंज कस रहे — ‘दानपेटी पर डाका डालकर भी पुलिस से बच निकले तो फिर मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारे सब के सब खतरे में हैं!’
CCTV में चोरों के चेहरे साफ हैं, बस पुलिस की आंखें खुली रहें तो शायद कोई गुनहगार जेल में भी दिखे!
आस्था की तिजोरी में सेंध: Gurudwara Theft CCTV की कहानी
गांव काजीबाँस के लोग सदमे में हैं। अब दानपेटी में पैसा डालने से पहले लोग सोचेंगे — कहीं कोई फिर रात में ‘भक्त’ बनकर पहुंच जाए तो?
गुरुद्वारा साहिब जहां अमन और भाईचारे की बातें होती हैं, वहां अब ताला, सिक्योरिटी गार्ड और CCTV के भरोसे श्रद्धा लूटी जा रही है।
पुलिस कह रही है — ‘जल्द पकड़ लेंगे।’ गांव वाले कह रहे हैं — ‘हमें भी दिखा देना कब!’
अब ताले भी डरेंगे: Gurudwara Theft CCTV ने दिखाई हकीकत
अब गांव वाले कह रहे हैं — ‘दानपेटी में सिक्का डालने से पहले ताला देख लेना! और CCTV लगाना भी जरूरी है, क्योंकि अब तो आस्था भी ताले पर टिकी है।’
गुरुद्वारा साहिब की दानपेटी पर डाका साबित कर गया कि चोरों को अब न भगवान का डर है न कानून का लिहाज।
लोग पूछ रहे — ‘कब CCTV से निकले चेहरे सलाखों के पीछे दिखेंगे?’ या फिर CCTV सिर्फ फुटेज ही बाँचता रहेगा!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: पारस पंवार
📍 लोकेशन: सहारनपुर, यूपी
#GurudwaraTheft #दानपेटी_चोरी #CCTVFootage #Saharanpur #खबरीलालडिजिटल #FaithLooted
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
Punjab Sacrilege : बेअदबी के खिलाफ कड़ा कदम – उम्रकैद और बिना पैरोल का नया कानून

 
         
         
         
        