 
                                                      
                                                Guldar terror Bijnor
Guldar terror in Bijnor – मौत की खुलेआम घुसपैठ
बिजनौर में गुलदार नहीं, ‘सीरियल किलर’ घूम रहा है> Guldar terror Bijnor update
तीन महीने में 24 से ज़्यादा मौतें, सैकड़ों घायल, और गांवों-कस्बों में सन्नाटा।
गुलदार ने बिजनौर को ऐसा ‘शिकारगाह’ बना दिया है, जैसे जंगल का कानून शहर में उतर आया हो।
और उधर, वन विभाग गद्देदार कुर्सियों पर बैठा है – आंखें मूंदे, कान बंद, जिम्मेदारी से अंजान।
Afzalgarh में महिला की मौत – प्रशासन की नाक के नीचे हत्याकांड
बरकत बैंकट हॉल के पीछे ‘मौत’ घात लगाकर बैठी थी
शनिवार सुबह, अफजलगढ़ नगर के मंझौली मोहल्ले में रहने वाली अलका देवी (35) रोज की तरह पशुओं के लिए चारा लेने खेत में गई थीं।
लेकिन उन्हें क्या पता था, कि आज का चारा उनकी जान की कीमत पर लिखा गया है।
घनी झाड़ियों में बैठा गुलदार छलांग लगाकर झपट पड़ा — और चंद ही मिनटों में एक और नाम ‘मृतकों की सूची’ में दर्ज हो गया।
अफसर मौके पर पहुंचे, पर वन विभाग ‘गायब’
पुलिस आई, पोस्टमार्टम हुआ, फिर वही ‘प्रक्रिया’, पर गुलदार अब भी खुले में
CO राजेश सिंह सोलंकी और थानाध्यक्ष सुमित राठी तुरंत पहुंचे, लेकिन वन विभाग?
न कोई पिंजरा, न ट्रैकिंग, न टीम — बस मौन और मनमानी।
क्या वन विभाग का काम सिर्फ अखबार में बयान देना है?
पहले भी दिख चुका है गुलदार, फिर भी कोई इंतज़ाम नहीं
कुत्ते उठाए जा रहे थे, इंसान भी उठ गया — तब भी कोई चेतना नहीं?
स्थानीय लोगों ने बताया कि गुलदार दो दिन पहले मोहल्ला किला में भी देखा गया था, जहां वो एक कुत्ते को उठा ले गया।
किसी ने वन विभाग को फोन किया — लेकिन जवाब आया: “टीम व्यस्त है”।
अब जब इंसान उठा लिया गया, तो भी शायद विभाग का रिंगटोन ही बज रहा होगा:
“आप कतार में हैं, कृपया प्रतीक्षा करें…”
वन विभाग – सिर्फ बजट का शिकारी
सड़क पर मौत घूम रही है, और ये साहब लोग मीटिंग में व्यस्त हैं!
वन विभाग का बजट आता है, गाड़ियों की खरीद होती है, वन रेंज ऑफिसर फोटो खिंचवाते हैं।
लेकिन ‘गुलदार पकड़ने’ का असली काम?
ना पिंजरे, ना कैमरे, ना कोई प्लान।
ये विभाग ‘वन्यजीवों का रक्षक’ है या ‘मौत का प्रमोटर’?
जनता का गुस्सा – “अब या तो गुलदार जाएगा, या हम!”
मोहल्ले में डर का साया, महिलाएं घर से निकलने में भी डर रही हैं
अब अफजलगढ़, शेरकोट, हरेवली — हर इलाके में बस यही चर्चा है:
“आज किसकी बारी है?”
लोगों ने वन विभाग को चेताया है —
“अगर गुलदार को फौरन नहीं पकड़ा गया, तो हम खुद जंगल में उतरेंगे!”
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: नवनीत राजपूत
📍 लोकेशन: बिजनौर, यूपी#GuldarTerror #BijnorNews #AfzalgarhAttack #LeopardKillsWoman #ForestDepartmentFailure #वनविभाग_सोया_है #खबरीलाल_डिजिटल

 
         
         
         
        