 
                  Kheda में बेटे को दी ऐसी अंतिम विदाई, हर हो रही है चर्चा !
Kheda News Update
गुजरात के खेड़ा (Kheda) ज़िले में घटी एक घटना ने सभी का ध्यान खींचा है, दरअसल खेड़ा में नडियाद तहसील के उत्तरसंडा गांव में एक युवक को नम आंखों से ऐसी यादगार अंतिम विदाई दी गई है, जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है ।
क्या है पूरा मामला ?
खेड़ा जिले के निवासी 18 वर्षीय युवक कृष परमार की सड़क दुर्घटना में जान चली गई थी, कृष परमार अपनी रॉयल एन्फील्ड बाइक से बेहद प्यार करता था, ऐसे में कृष के परिजनों उसे उसकी पसंदीदा बाइक के साथ दफनाने का फैसला किया ।

कृष, जो उत्तरसंडा गांव के ईसाई मोहल्ले में रहते थे, अपनी बाइक के साथ अक्सर गांव की सड़कों पर नजर आते थे। उनकी रॉयल एन्फील्ड उनके लिए सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि उनका जुनून थी। लेकिन एक दिन, गांव के पास उनकी बाइक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बारह दिनों तक चले इलाज के बावजूद, कृष इस दुनिया को अलविदा कह गए।
कृष की पसंदीदा वस्तुएं भी दफनाई
कृष की मृत्यु ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। परिवार ने भारी मन से उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की। लेकिन इस दौरान उन्होंने एक अनोखा और भावनात्मक निर्णय लिया। कृष का अपनी बाइक के प्रति प्रेम देखते हुए, परिवार ने उनकी प्रिय रॉयल एन्फील्ड और उनकी कुछ अन्य पसंदीदा चीजों को उनके साथ दफनाने का फैसला किया। परिवार का मानना था कि ये कदम कृष की आत्मा को शांति देगा और उनकी प्रिय बाइक हमेशा उनके पास रहेगी।

परिजन ने बताया, “कृष को बाइक चलाने का बहुत शौक था। वो अपनी रॉयल एन्फील्ड को बहुत प्यार करता था। हादसे के दिन भी वो उसी बाइक पर था। हम चाहते थे कि उसका ये प्यार हमेशा उसके साथ रहे, इसलिए हमने उसे उसकी बाइक के साथ विदाई दी।” कृष की ये अंतिम विदाई परिजनों के लिए बेहद भावुक पल है और ये ख़बर इलाके में चर्चा का विषय बन गई।

 
         
         
         
         
        