 
                  Greater Noida News: Nikky की बहन ने बता दी हैवानियत की झकझोर देने वाली सच्चाई
Greater Noida News Update
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज की मांग ने एक और विवाहिता की जिंदगी छीन ली. 21 अगस्त 2025 की रात को हुई इस दिल दहलाने वाली घटना में निक्की नामक महिला को उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर बेहोश किया और फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया. पुलिस ने इस मामले में निक्की के पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य तीन आरोपियों—जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर—की तलाश जारी है.
शादी के बाद से ही Nikky के साथ हैवानियत !
निक्की की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव के विपिन के साथ हुई थी. मृतका की बहन कंचन के अनुसार, शादी में स्कॉर्पियो कार समेत पर्याप्त दहेज दिया गया था. बावजूद इसके, विपिन और उसके परिवार ने निक्की को 35 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग के लिए लगातार प्रताड़ित किया. परिवार ने उनकी मांगें पूरी करने की कोशिश में एक और कार दी, लेकिन ससुराल वालों का लालच और अत्याचार थमने का नाम नहीं लिया. कंचन, जिसकी शादी भी उसी परिवार में हुई थी, ने बताया कि वो और निक्की दोनों को अक्सर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता था.
मासूम की गवाही ने खोली सच्चाई
इस मामले ने तब और तूल पकड़ा जब निक्की के मासूम बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में बच्चा साफ कहता है, “पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाकर मारा.” इस बयान ने ससुराल वालों की क्रूरता को और उजागर कर दिया. परिजनों ने कासना थाने में शिकायत दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की.

क्रूरता की हदें पार
कंचन ने बताया कि घटना वाले दिन, गुरुवार को, उसके सामने ही विपिन, रोहित, दया और सतवीर ने निक्की को बेरहमी से पीटा. गले पर हमला करने के बाद जब निक्की बेहोश हो गई, तो आरोपियों ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. पड़ोसियों की मदद से निक्की को पहले फोर्टिस अस्पताल और फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस की कार्रवाई
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस को फोर्टिस अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक महिला गंभीर रूप से झुलसी हालत में भर्ती है. मृतका की बहन की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है, और बाकी आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं. निक्की के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया, जिन्होंने उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
दहेज: एक अभिशाप
ये घटना समाज में दहेज जैसी कुप्रथा की जड़ों को उजागर करती है, जो आज भी कई जिंदगियों को लील रही है. निक्की की कहानी सिर्फ एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि समाज के लिए एक चेतावनी है कि हमें इस सामाजिक बुराई के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा.

 
         
         
        