हर शुक्रवार दो नए एपिसोड होंगे रिलीज़, 26 एपिसोड की है वेब सीरीज़… पहली बार मुंबई का बड़ा प्रोडक्शन हाउस हरियाणा के लिए बना रहा Web Series
भिवानी में हो रही वेब सीरीज़ की शूटिंग,
मुंबई के बड़े कलकार भी कर रहे हैं अभिनय
हरियाणा के इतिहास में अभी तक कभी नहीं आई…
26 एपिसोड की बड़ी वेब सीरीज़
दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं वेब सीरीज़ का इंतजार,
पिछले जन्मों के राज, अधूरी महोब्बत और…
पुनर्जन्म की कहानी को दर्शाएगी वेब सीरीज़
Great Rebirth : जब भी कहीं पर पुनर्जन्म की बात होती है तो एक बात अवश्य कही जाती कि “हर जन्म छोड़ता है अपना एक राज”। इसी तरह के राज और जन्मों के पीछे की कहानी को दिखाने वाली हरियाणा की अब तक की सबसे बड़ी वेब सीरीज़ की रिलीज़ डेट का ऐलान हो गया है। पिछले काफी दिनों से दर्शक पुनर्जन्म के कंसेप्ट पर बन रही इस वेब सीरीज़ की रिलीज़ डेट के ऐलान का इंतजार कर रहे थे। STAGE App ने Diwali के शुभ अवसर पर इस Web Series की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 26 एपिसोड वाली वेब सीरीज़ “महापुनर्जन्म …जन्मों की महागाथा” 31 अक्टूबर से रिलीज़ हो रही है। Haryana में पहली बार ऐसा हो रहा है जब हर सप्ताह एपिसोड फॉर्मेट में कोई वेब सीरीज़ रिलीज होगी। 31 अक्टूबर को Web Series के पहले दो एपिसोड आएंगे और इसके बाद हर शुक्रवार 2 नए एपिसोड देखने को मिलेंगे। यह वेब सीरीज़ 13 सप्ताह तक दर्शकों को बांधे रखने का काम करेगी। इस सीरीज़ को STAGE App के लिए Shri Adhikari Brothers ने प्रोड्यूस किया है, और इसके Creators हैं Kailash Adhikari और Ravi Adhikari हैं। जिन्होंने Indian Television और OTT जगत में दर्जनों सफल शो दिए हैं और अब Haryanvi Content को नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं। एक नवंबर को Haryana Day है और स्टेज एप का भी स्थापना दिवस है, ऐसे में इससे ठीक एक दिन पहले 31 अक्टूबर से स्टेज एप ने हरियाणा के अपने दर्शकों को इस वेब सीरीज़ के रूप में बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है।
कहानी: जब जन्म, कर्म और मोहब्बत आपस में टकराते हैं
‘महा-पुनर्जन्म’ एक ऐसी कहानी है जो अधूरी मोहब्बत, कर्म और पुनर्जन्म के रहस्य को एक नए नज़रिए से दिखाती है। इसमें एक अधूरी मोहब्बत भी देखने को मिलेगी जिसे पूरा करने के लिए एक प्रेमी नया जन्म लेकर आया है। अब देखना यह होगा कि क्या उसकी पिछले जन्म की प्रेमिका उसे पहचान पाएगी या नहीं। क्या नया जन्म लेकर अब इस दस साल के बच्चे के साथ समाज इस युवती के प्रेम को स्वीकार कर पाएगा। कहानी की शुरुआत होती है अजयवीर से – एक ऐसा इंसान जिसकी ज़िंदगी पिछले जन्म के कर्मों से बंधी है। उसके आसपास हैं मोहनी, एक ऐसी औरत जो समय की सीमाओं से परे मोहब्बत में बंधी है और गुरुजी, जो कर्म और जन्म के रहस्यों का पहरेदार हैं। इसके हर एपिसोड एक नए रहस्य का दरवाज़ा खोलता है – कभी किसी जन्म का अधूरा प्रेम, कभी किसी कर्म का अधूरा हिसाब, और कभी उस आत्मा की तलाश जो मोक्ष चाहती है, पर बंधन नहीं तोड़ पाती। ऐसे में यह वेब सीरीज़ हरियाणा के लोगों के लिए बिलकुल नया अनुभव है।

सिनेमैटिक स्केल पर हरियाणवी कहानी :
‘महा-पुनर्जन्म’ हरियाणवी वेब सीरीज़ का पैमाना बदलने वाला कंटेंट है। यह सीरीज़ अपने विजुअल, म्यूज़िक और प्रोडक्शन वैल्यू में बॉलीवुड और नेशनल ओटीटी लेवल की ग्रैंडनेस लिए हुए है। इसकी शूटिंग हरियाणा के भिवानी जिले में चल रही है। जहाँ के दृश्यों में गांव की असल मिट्टी, लोक संस्कृति और आधुनिक यथार्थ का संतुलित मेल दिखता है। Bhiwani में शूटिंग देखने वालों की हर रोज भीड़ लग रही है और लोग शूटिंग का भी जमकर आनंद ले रहे हैं। हरियाणा में यह भी पहली बार हो रहा है जब एक तरफ शूटिंग चल रही होगी और दूसरी तरफ वेब सीरीज़ की शूटिंग भी साथ-साथ हो जाएगी। कहानी में रहस्य और भावनाओं का संगम इसे सिर्फ़ एक वेब सीरीज़ नहीं, बल्कि एक महागाथा बनाता है, जो जन्मों के पार जाती है, पर दिल से जुड़ी रहती है।
यह वेब सीरीज़ हरियाणा में कंटेंट की दिशा बदल देगी : निर्माता
वेब सीरीज़ के निर्माता कैलाश अधिकारी और रवि अधिकारी का कहना है कि – “महा-पुनर्जन्म सिर्फ़ पुनर्जन्म की कहानी नहीं है, यह इंसान की आत्मा, उसके कर्म और प्रेम की अधूरी यात्रा का चित्रण है। हरियाणवी कहानियों में इतनी गहराई है कि उन्हें बड़े स्तर पर बताया जाना ज़रूरी है और STAGE App ने वो प्लेटफॉर्म दिया है। हमारा उद्देश्य यह है कि हरियाणवी दर्शकों को वो अनुभव मिले जो नेशनल ओटीटी पर मिलता है। शानदार विजुअल, गहरी कहानी और दिल छू लेने वाला म्यूज़िक। महा-पुनर्जन्म हरियाणा की ओटीटी यात्रा का टर्निंग पॉइंट साबित होगा।”
STAGE App हरियाणा की कहानियों का सबसे बड़ा घर
भारत का पहला डायलैक्ट-बेस्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म STAGE App हमेशा से ही हरियाणा की जड़ों से जुड़ी कहानियों, कला और संस्कृति को डिजिटल दुनिया तक पहुँचाता रहा है। ‘महा-पुनर्जन्म’ STAGE के विज़न का अगला बड़ा कदम है, जहाँ लोकल भाषा में ग्लोबल क्वालिटी का कंटेंट पेश किया जा रहा है। STAGE App टीम के अनुसार, “हम मानते हैं कि हरियाणा की कहानियाँ सिर्फ़ हरियाणवियों की नहीं हैं, ये भारत की आत्मा की कहानियाँ हैं। ‘महा-पुनर्जन्म’ एक ऐसी यात्रा है जो भावना, कर्म और नियति को एक सूत्र में पिरोती है।”
700 करोड़ कमाने के बाद अब Kantara Chapter 1 को Diwali से पहले कौन सा बड़ा झटका लगा है ?
