Govt. Schemes in Haryana – प्रदेश में खुलेंगे 350 नए Vita Booth… दुग्ध उत्पादकों को बढ़ावा देगी सरकार. बढ़ेगा कारोबार और रोज़गार

Govt. Schemes in Haryana
Vita Booth, Haryana

Govt. Schemes in Haryana – दुग्ध उत्पादकों को लेकर सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा का बड़ा ऐलान. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सुनहरा मौका

Haryana – प्रदेश में जल्द ही नए 350 वीटा बूथ खुलने जा रहे हैं जिसे लेकर हरियाणा सरकार में मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने ऐलान किया है. सोमवार को सोनीपत में कई अहम मुद्दों पर घोषणाएं करते हुए मंत्री जी ने कहा कि हरियाणा में Hafed और Vita के प्रोडक्ट जल्द ही एक छत के नीचे मिलने शुरू हो जाएंगे. सैनी सरकार में कई पद संभालने वाले अरविंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि Hafed और Vita के प्रोडक्ट एक ही जगह पर मुहैय्या करवाने के लिए डेयरी फेडरेशन और हैफेड मिलकर model parlor स्थापित करेंगे. इन पार्लरों में आम लोगों को world class level के तमाम quality products एक साथ मिल सकेंगे. शर्मा के मुताबिक जैसा कि CM Nayab Singh Saini ने ऐलान किया था इस साल प्रदेश में नए 350 Vita Booth भी बनाए जाएंगे.

Govt. Schemes in Haryana
Dr. Arvind Sharma, Minister Haryana

आपको बता दें सोमवार को Dr. Arvind Sharma अपनी पत्नी Rita Sharma के साथ सोनीपत के कामी रोड पर Shyam Mahila Self Health Group की ओर से स्थापित Vita Booth का उद्घाटन करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि महिला समूहों की भागीदारी ये दर्शाती है कि सरकार उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के भरपूर प्रयास कर रही है और अनगिनत अवसर दे रही है. डॉ. शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि मोदी सरकार की “हर परिवार को सहकार से जोड़ने” की योजना के तहत हरियाणा सरकार ने सहकारिता विभाग को पूरे 58.8% बजट आवंटित किया है. इस साल डेयरी फेडरेशन का टारगेट 15% ज्यादा milk collection का है. इसके अलावा “मुख्यमंत्री दूध प्रोत्साहन योजना” के तहत 70 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट भी जारी किया गया है. मंत्री के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट लेवल पर chilling plant और हर खंड में milk collection center बनाए जाने की तैयारी सरकार की ओर से की जा रही है ताकि जिससे milk producers को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और इस कारोबार को बढ़ाया जा सके.