Gorakhpur News : मोटू बोलने पर ताबड़तोड़ फायरिंग , दो युवक घायल !

Gorakhpur News : मोटू बोलने पर ताबड़तोड़ फायरिंग !

Gorakhpur News : बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि कोई भी बात छोटी नहीं होती है. हर बात के अपने मायने होते हैं. और कभी-कभी मजाक में कही गई कोई छोटी सी बात भी इतना बड़ा काम करवा बैठती है कि देखते ही देखते बहुत बड़ा कांड हो जाता है. कुछ ऐसा ही घटा है गोरखपुर में जहां एक युवक मोटा या मोटू कहने पर ऐसा विवाद हो गया कि ताबड़तोड़ गोलियां तक चल गईं. फायरिंग में दो युवक गंभीर रुप से घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर वहां उनकी हालत को देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

दावत में मोटू कहना पड़ा भारी

कथित तौर पर मोटू कहने से उपजा ये विवाद इस कदर बढ़ गया है कि पुलिस भी इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करती दिखाई दी है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि बेलघाट थाना क्षेत्र का निवासी अर्जुन चौहान कुछ दिन पहले अपने चाचा के साथ एक दावत में गया था. ये दावत तरकुलहा देवी क्षेत्र में सामुदायिक भोज के तौर पर थी. इस दौरान दावत में आए दो मेहमानों ने अनिल चौहान, शुभम चौहान ने कथित तौर पर अनिल चौहान की शारीरिक बनावट का मजाक बनाते हुए उसे कथित तौर पर मजाक में मोटा या मोटू कह दिया और अपमानित किया.जिसके बाद ये विवाद इस कदर बढ़ा की देखते ही देखते ये विवाद ख़बरों का हिस्सा बन गया.

Gorakhpur News : मजाक में मोटू कहा तो चल गई गोलियां !
सांकेतिक तस्वीर

पुलिस ने बताया पूरा सच

अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने इस मामले की जानकारी दी है. जितेंद्र कुमार ने बताया है कि अर्जुन चौहान व्यक्तिगत टिप्पणियों से इस कदर आहत हुआ था कि उसने शुभम और अनिल को सबक सिखाने का मन बना लिया. जिसके बाद अर्जुन चौहान ने अपने दोस्त आसिफ के साथ मिलकर पहले अनिल और शुभम का पीछा किया और फिर जगदीशपुर-कालेसर बाईपास के नजदीक तेनुआ टोल प्लाजा के करीब पहुंचकर शुभम और अनिल की कार रुकवा ली. अर्जुन और आसिफ ने कार रुकवाकर अनिल और शुभम को कार से खींचकर बाहर निकाला और दोनों पर फायरिंग कर डाली .

gorakhpur news : मोटू बोलने पर दो युवकों को मारी गोली !
प्रतीकात्मक तस्वीर

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस ने बताया है कि फायरिंग में घायल शुभम और अनिल को स्थानीय लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो उनकी हालत खराब थी. जिसके बाद फौरन स्थानीय लोगों ने मिलकर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से दोनों घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इस वारदात को लेकर शुभम के पिता ने शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने घटना को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.