 
                                                      
                                                Flood Alert- घाघरा और सरयू नदी उफान पर
गोंडा में Flood Alert ने गांव वालों की नींद उड़ा दी है। घाघरा और सरयू नदी खतरे के निशान से सिर्फ 67 सेंटीमीटर नीचे बह रही हैं — और प्रशासन हर बार की तरह अलर्ट मोड में दिखा रहा है पुख्ता इंतजामों का सपना! बाढ़ शरणालय से लेकर SDRF सब तैयार — बस पानी कहां रुकता है, यही देखना बाकी है!
हर साल का बाढ़ अलर्ट — नदी बोले ‘लो फिर आ गया!’
गोंडा के सैकड़ों गांवों में बारिश के बाद घाघरा और सरयू नदी का ये वार्षिक जल-विहार कोई नई बात नहीं है। हर साल यही स्क्रिप्ट — मानसून शुरू, बैराजों से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा गया, नदी ने किनारे छोड़े, गांवों में दहशत लौटी और प्रशासन ने ‘बाढ़ चौकियों को एक्टिव’ का राग अलापा। इस बार भी वही कहानी दोहराई जा रही है — घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज पर खतरे के निशान से सिर्फ 67 सेंटीमीटर नीचे बह रही है, यानी पानी बस मुंह चिढ़ा रहा है कि जरा और मौका दो फिर देखो क्या मंजर होगा!
कटान, पलायन और Flood Alert — तैयारी देख कर नदी भी हंस दे
जिला प्रशासन ने कागजों में कोई कसर नहीं छोड़ी। 31 बाढ़ शरणालय खुल गए हैं, 27 चौकियां सज गई हैं, स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मेडिकल बॉक्स चमका लिए हैं और SDRF को चेतावनी दे दी गई है कि अब कोई नाव उल्टी नहीं होनी चाहिए! 354 नावें, जल पुलिस, एसडीआरएफ, और स्वास्थ्य टीमें तैनात हैं। उधर तटबंधों की मरम्मत का काम भी कागजों में ‘लगभग पूरा’ है। लेकिन गांव वालों को इन तैयारियों पर उतना भरोसा नहीं जितना नदी की जिद पर है — क्योंकि कटान का खेल और पानी का दबाव उन्हें हर साल पलायन की ट्रेनी बना देता है। ग्रामीणों ने कहा कि, “कागजों में तो सब चकाचक है, लेकिन बाढ़ आएगी तो ये सारी सख्ती पानी में बह जाएगी!” प्रशासन की यह ‘तैयारी’ कितनी कारगर है, यह तो नदियां ही बताएंगी।
Flood Alert:खतरे के निशान से बस 67 सेंटीमीटर — पानी ने दी चेतावनी
Flood Alert का शोर मचाकर प्रशासन ने भले ही अपनी रिपोर्ट में सब कुछ ‘कंट्रोल में’ दिखा रखा हो, लेकिन हकीकत ये है कि गांव के लोग बांध के किनारे रातभर डरे रहते हैं कि कब नदी अंगड़ाई ले और सब कुछ बहा ले जाए। अभी किसी गांव में पानी नहीं घुसा है — लेकिन नदी का मिजाज देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि अगर बारिश तेज हुई तो कौन-सा घर सबसे पहले पानी में डूबेगा। शारदा, गिरजा और सरयू बैराजों से छोड़ा गया पानी घाघरा में पहले से ही उफान ला चुका है — अब बस बचा है तो कुछ दिनों की जोरदार बारिश, फिर Flood Alert रियलिटी शो में बदल जाएगा!
कटान का कहर: खेत-खलिहान पानी में डूबने को तैयार
Flood Alert:बाढ़ आएगी या तैयारी ही काफी?
हर साल की तरह इस साल भी प्रशासन अपनी तैयारी पर इतरा रहा है — सवाल बस इतना है कि नदी तैयारी देखेगी या पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी? बाढ़ से पहले तटबंधों की मरम्मत और मजबूतीकरण पूरा कर लिया गया है — लेकिन नदी ने तटबंधों का टेस्ट कब लेना है, ये कोई नहीं जानता!
✅ Written by khabarilal.digital Desk
📍 Location: गोंडा, यूपी
🗞️Reporter: रितेश गुप्ता
इन खबरों को भी पढ़ें👇
केन का कटता कवच: बांदा में बाढ़ का डर, प्रशासन की नींद कहाँ?

 
         
         
         
        