Shahrukh को बनाया Bollywood का बादशाह, बनीं धर्मेंद्र की Dream Girl और बॉलीवुड की Icon… आज जानिए Hema Malini के संघर्ष की असली कहानी.
Mumbai : Indian Cinema में वैसे तो सैकड़ों दिग्ग्ज सितारों ने हमारे दिलों पर राज किया है… लेकिन उनमें एक नाम ऐसा भी है जो पिछले 60 दशकों से लाखों दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं. आज हम बात करने वाले हैं Bollywood जगत की सबसे सफल और प्रतिष्ठित अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्हें न सिर्फ उनकी अदाकारी के लिए बल्कि उनके अनुशासन, अपार संघर्ष और बेजोड़ मेहनत के लिए भी सम्मानित किया जाता है. South India के सामान्य से परिवार में जन्म लेकर उन्होने न सिर्फ Bollywood की Dream Girl का खिताब हासिल किया बल्कि आगे चलकर अपने राजनीतिक दांवपेच से विरोधियों को चित भी किया.
77वें जन्मदिन पर पुरानी यादें ताज़ा

वैसे तो Dream Girl नाम से ही आप समझ गए होंगे कि आज हम किस खास शख्सियत की बात करने वाले हैं… जी हां… अपने हुस्न, अदाकारी, डांस की बदौलत लाखों करोड़ों दिलों पर राज करने वाली Hema Malini की. जिन्होनें 16 अक्टूबर को ही अपना 77वां जन्मदिन मनाया है. एक वक्त ऐसा भी था जब एक डायरेक्टर ने उन्हे ये कहकर ठुकरा दिया था कि उनके चेहरे में Stars जैसी चमक नहीं है. लेकिन यकीन मानिए दोस्तों… हेमा जी ने हार नहीं मानी. अपने टैलेंट और दृढ़ संकल्प से उन्होने वो मुकाम हासिल किया जो अच्छे अच्छों के बस की बात नहीं.
बचपन और घर का माहौल

Hema Malini का जन्म एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ… उनके पिता VS Chakravarthy स्वतंत्रता सेनानी थे और बाद में सरकारी नौकरी में कार्यरत हुए. Hema की मां जया लक्ष्मी एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर थीं. परिवार में सादगी और अनुशासन का हमेशा से माहौल होने की वजह से Hema के अंदर भी कला और संस्कृति के प्रति गहरी समझ विद्यमान थी. मां को देखते हुए बचपन से उनके अंदर भी एक्टिंग और डांस में काफी इंट्रस्ट था. Hema ने मन लगाकर भरतनाट्यम सीखा और उसके साथ कथक और कुचिपुड़ी की बारीकियां भी सीखीं. उनकी मां खुद भी भरतनाट्यम डांसर बनना चाहती थीं लेकिन उन्हे वो मौका मिल न सका… लिहाज़ा उन्होंने Hema को बेस्ट डांसर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
History में था हेमा का Interest

Hema Malini बचपन से पढ़ाई लिखाई में होशियार थीं लेकिन उनका खास इंट्रस्ट इतिहास में था… लेकिन वो 10वीं की परीक्षा नहीं दे पाईं थीं क्योंकि उस समय उन्हें लगातार Acting Proposals मिल रहे थे. Hema के परिवार ने हमेशा उन्हे शिक्षा और कला के बीच बैलेंस बनाए रखने की सीख दी… आगे चलकर अनुशासन उनकी सफलता की कुंजी बना.
रिजेक्शन से करियर के शुरुआत

वो साठ का दशक था… जब नए-नए टैलेंट निकल कर सामने आ रहे थे. उस वक्त पर Hema ने भी Indian Cinema में अपना करियर बनाने की इच्छा जताई… परिवार ने साथ दिया और वो चेन्नई के अलग-अलग फिल्म स्टूडियोज़ में स्क्रीन टेस्ट देने पहुंच गईं. लेकिन सफलता इतनी आसानी से थोड़े ही मिलती है. शुरुआती दिनों में Hema को भी कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. उस दौरान उन्होने कुछ तमिल और तेलुगु फिल्मों में छोटे मोटे किरदार निभाए. साल 1964 की बात है… तमिल फिल्म निर्देशक CV Sridhar ने हेमा को ये कहकर रिजेक्ट कर दिया कि ‘उनके चेहरे में वो सितारों वाली चमक नहीं है’. उस वक्त तो हेमा को वो बात बहुत बुरी लगी लेकिन उन्होने हार नहीं मानी बल्कि और ज्यादा मेहनत करने की ठान ली.
Raj Kapoor की फिल्म से बॉलीवुड में Entry

Hindi Cinema में हेमा जी को सबसे पहला ब्रेक साल 1968 में फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ से मिली जिसमें उनके हीरो और कोई नहीं बल्कि The Show Man Raj Kapoor थे. कहते हैं खुद राज सहब ने फिल्म के लिए Hema का स्क्रीन टेस्ट लिया था. जिसमें उन्होने अपनी एक्टिंग से सबको हैरान कर दिया था. Hema की सादगी ने Raj साहब को काफी इंप्रेस किया था. हालांकि वो फिल्म Box Office पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन Hema की एक्टिंग और अदाओं ने दर्शकों और फिल्म निर्माताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था.
‘जॉनी मेरा नाम’ से मिली बड़ी पहचान

Dev साहब की 70 के दशक में आई ‘जॉनी मेरा नाम’ फिल्म से Hema Malini ने फिल्म जगत में खास पहचान बनाई… इस फिल्म के बाद वे एक मजबूत, आकर्षक और प्रतिभाशाली एक्टर बनकर उभरीं… इसके बाद तो उन्होंने Back To Back कई सुपरहिट फिल्में कीं और Bollywood के टॉप एक्टर्स में अपनी जगह बना ली. हेमा जी की खासियत ये थी कि वो सिर्फ Glamorous Roles तक ही सीमित नहीं रहीं बल्कि भावनात्मक और गहराई वाले रोल्स में भी शानदार किरदार निभाती थीं. फिर चाहे ‘सीता और गीता’ में उनका डबल रोल हो या ‘शोले’ की बसंती, Hema का एक-एक डॉयलोग और गाने आज भी लोगों के ज़ेहन में ताजा हैं.
Dream Girl से मिला अनोखा Tag
साल 1977 में आई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के बाद तो सारी दुनिया में उन्हें Dream Girl के नाम से ही पुकारा जाने लगा. ये नाम धीरे-धीरे उनकी जिंदगी का बड़ा हिस्सा बन गया. इस बारे में एक इंटरव्यू में Hema ने बताया कि, “वे हमेशा अपने काम और किरदारों को बहुत गंभीरता से लेती थीं… इस नाम से जुड़ी जिम्मेदारियां हमेशा Best Perform करने के लिए प्रेरित करती रहीं”.
अनुशासन ही हेमा का असली जादू है

Hema Malini आज भी अपने Discipline और काम के लिए Dedication की मिसाल मानी जाती हैं… हमेशा समय से पहले सेट पर पहुंचना और रिहर्सल में पूरी मेहनत करना उनके रुटीन का हिस्सा रही है. Dance और Acting के लिए उनका लगाव और समर्पण उनके लंबे करियर की सबसे बड़ी पहचान बन चुका है. हेमा अक्सर कहती हैं कि, ‘सपनों को सच करने के लिए सिर्फ टैलेंट होना जरूरी नहीं है… Discipline और Dedication भी उतने ही ज़रूरी हैं’. यही वजह है कि वह पिछले 60 से ज्यादा सालों से फिल्म, कला और राजनीति की दुनिया में Full Active हैं.
निजी जिंदगी और पहली नजर का प्यार

Hema और Dharam जी का का प्यार भला किससे छुपा होगा… दोनों की पहली मुलाकात निर्देशक KA Abbass की फिल्म के प्रीमियर सेट के दौरान हुई थी. इस प्रीमियर के इंटरवल में Dharmendra पहले से ही Shashi Kapoor के साथ मंच पर मौजूद थे. जैसे ही Hema Malini स्टेज पर पहुंचीं तो धर्म पाजी कपूर साहब से Punjabi में कहते हैं… ‘कुड़ी बड़ी चंगी है ना’. दरअसल धर्मेंद्र पहली ही नजर में Hema की खूबसूरती पर फिदा हो चुके थे.
शादीशुदा धर्मेंद्र की Love Story शुरू

Hema और Dharam पाजी की प्रेम कहानी के बारे में लोग ये जानते हैं कि Sholey के सेट से उनका रोमांस शुरू हुआ था… लेकिन ऐसा नहीं है. उनकी Love Story की शुरुआत ‘तुम हसीन मैं जवां’ के सेट से हुई थी. Dharmendra तब पहले से शादीशुदा थे लेकिन Hema को लेकर उनकी दीवानगी बढ़ती जा रही थी. लिहाज़ा सारी दुनिया से नाराज़गी लेकर दोनों ने साल 1980 में शादी कर ली. ये शादी उस दौर में काफी Hot Gossips बनी हुई थी धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना Hema से शादी की थी. इसके लिए दोनों ने इस्लाम धर्म अपनाया था. हालांकि हेमा जी ने हमेशा अपने जीवन में Dharmendra की पहली पत्नी और उनके परिवार का सम्मान बनाए रखा.
मथुरा से हेमा का अटूट नाता

Hema Malini ने साल 2003 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की… इससे पहले साल 1999 में उन्होंने BJP के प्रचार अभियान से अपनी Political Journey की शुरुआत की थी. तब उन्होने Punjab के गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार Vinod Khanna के लिए चुनाव प्रचार किया था. 2003 से 2009 तक Hema राज्यसभा की सदस्य रहीं. साल 2010 में BJP ने उन्हें पार्टी का महासचिव नियुक्त किया. 2014 में उन्होने UP के मथुरा लोकसभा चुनाव लड़ा और शानदार जीत दर्ज की. अपने संसदीय कार्यकाल के दौरान उन्होंने Mathura में खासतौर पर पर्यटन और बुनियादी ढांचे के विकास पर फोकस किया. दो बार मथुरा से सांसद रहने वालीं Hema Malini कई विकासात्मक योजनाओं को आगे बढ़ाया और लगातार सक्रिय रहीं.
‘सीता-गीता’ से पद्मश्री तक का सफर

Hema Malini को साल 2000 में भारत सरकार ने कला और सांस्कृतिक योगदान के लिए देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री दिया था… ये सम्मान उनके लंबे और प्रभावशाली Filmy Carrier और Indian Culture में बहुमूल्य योगदान के रूप में दिया गया था. हेमा जी को नेश्नल और इंटरनेश्नल लेवल पर कई बड़े और प्रतिष्ठित पुरस्कार भी मिले हैं जिनमें Filmfare Lifetime Achievement Award, Rajnikant Legend Award, Rajiv Gandhi Award, ANR National Award और Icon Of The Year शामिल हैं. इन्ही सब पुरस्कारों ने उन्हें Indian Cinema की सबसे सफल और सम्मानित एक्ट्रेस में एक मजबूत पहचान दिलाई है.
शाहरुख को बनाया बॉलीवुड का बादशाह

Bollywood के किंग खान Shahrukh Khan खुद ये मानते हैं कि उन्हें फिल्मी सफर को रफ्तार देने में हेमा जी का बहुत बड़ा योगदान है. क्योंकि Hema Malini ने ही अपनी होम प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म ‘दिल आशना है’ में शाहरुख को सबसे पहले हीरो का Roll Offer किया था. Hema Malini ने शाहरुख के टैलेंट को पहचाना और Bollywood में पहला बड़ा ब्रेक दिया. इसके बाद उन्होंने लगातार सफल फिल्में दीं और ‘बादशाह’ का खिताब हासिल किया. लेकिन इस बारे में हेमा जी ने अक्सर यही कहा कि उन्होंने सिर्फ एक मौका दिया था, लेकिन असली सफलता और स्टारडम शाहरुख खान की मेहनत का नतीजा है. वहीं Shahrukh भी हमेशा हेमा और धर्मेंद्र का आभार व्यक्त करते हैं और कहते हैं Hema Malini के आशीर्वाद और समर्थन के बिना वे ये मुकाम कभी हासिल नहीं कर पाते.

https://shorturl.fm/Xdqu1
https://shorturl.fm/QPWv5
https://shorturl.fm/6yMWe