Khabrilal Digital

My WordPress Blog

Goa Temple Stampede: गोवा में मची ऐसी भगदड़, टमाटर की तरह फट गए लोग, हादसे की तस्वीर रुला देगी !

Goa Temple Stampede: गोवा में एक बहुत बड़ा हादसा हुआ है, शिरगांव में भगदड़ मच गई है. Goa के शिरगांव में ये भगदड़ श्री लैराई जात्रा  के दौरान हुई, शुरुआती जानकारी के मुताबकि इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोग घायल हो गए.घायल लोगों को गोवा मेडिकल कॉलेज के साथ ही मापुसा में नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.जहां घायलों का उपचार चल रहा है.आपको बता दें कि जिस श्री लैराई जात्रा के दौरान ये हादसा हुआ है वो एक धार्मिक आयोजन है.