Goa Night Club आग मामले में गोवा प्रशासन का Action… लूथरा ब्रदर्स के Club पर चलाया बुलडोजर. ध्वस्त किया 25 लोगों को निगलने वाला नाइट क्लब.

Goa : यूपी सीएम योगी के Bulldozer Action का असर अब देश के हर कोने में दिखने लगा है… दरअसल गोवा में 25 लोगों की मौत के मामले में सरकार का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. मंगलवार को Luthra Brothers के क्लब को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया… इस क्लब में 7 दिसंबर को आग लगने से 25 लोगों की जान चली गई थी. गोवा पर्यटन के डिप्टी डायरेक्टर धीरज वागले ने कहा, “हम समुद्र तट की ओर से अतिक्रमण को ध्वस्त करेंगे. ध्वस्त किया जाने वाला कुल क्षेत्रफल 198 वर्ग मीटर है.”
देश छोड़कर भागे लूथरा ब्रदर्स

Goa के आलीशान क्लब पर बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया गया है. इस मामले में अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, लेकिन इस क्लब के दो मालिक Luthra Brothers यानि सौरभ और गौरव लूथरा देश छोड़कर भाग चुके हैं… साथ ही Goa Police के नाइट क्लब के दो अन्य मालिकों अजय गुप्ता और सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. वे आरोपी के रूप में नामजद हैं. पुलिस ने बताया कि आग लगने के दौरान Night Club के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा गोवा में नहीं थे. घटना के बाद उनका पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी

Goa CMO ने बताया कि इंटरपोल ने ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा के खिलाफ Blue Corner Notice जारी किया है. घटना के कुछ घंटे बाद बाद क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा घटना थाईलैंड के फुकेत भाग गए. ‘इंटरपोल ब्लू नोटिस’ किसी आपराधिक जांच के संबंध में किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान या गतिविधियों के बारे में अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने के लिए जारी किया जाता है. इसी के साथ गोवा प्रशासन की इस कार्रवाई की देशभर में प्रशंसा की जा रही है.

https://shorturl.fm/j7kgM