Luthra Brothers पर कोर्ट का फैसला… Goa Court ने 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा. Media को देखते ही मुंह छुपाया. परिजनों के सामने फूट-फूटकर रोए
Goa : Nightclub में हुए हादसे के बाद से फरार चल रहे लूथरा ब्रदर्स को मंगलवार को Thailand से वापस India लाया गया. कल ही दोनों को दिल्ली की Patiala House Court में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने दोनों भाइयों को 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा. वहीं आज Goa Police दोनों भाइयों को फ्लाइट से गोवा लेकर पहुंची और स्थानीय अदालत में दोनों को पेश किया. सुनवाई के बाद Goa Court ने लूथरा ब्रदर्स को 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जांच एजेंसियों का मानना है कि अब तक मिले सबूत और बयानों ने मामले में अहम खुलासे किए हैं.
कल थाइलैंड से लाए गए भारत

बता दें 6 दिसंबर की रात गोवा के Birch Nightclub में भीषण आग लग गई थी जिसमें 25 मासूम लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे के बाद से ही Luthra Brothers थाईलैंड भाग गए थे, लेकिन उन्हें वहीं गिरफ्तार कर लिया गया. Interpol ने दोनों भाइयों का पासपोर्ट रद्द कर दिया और फिर दोनों आरोपियों को कल India लाया गया.
परिवार को देख फूट-फूटकर रोए

गोवा जाने से पहले Airport पर सिर झुकाकर बैठे लूथरा ब्रदर्स की तस्वीर भी सामने आई जिसमें उनके साथ Goa Police अधिकारी दिखाई दिए. मीडिया को देख Luthra Brothers अपना चेहरा छुपाते हुए अपना सिर झुका लिया. इससे पहले Patiala House Court में सुनवाई के बाद जब गौरव और सौरभ लूथरा की जब पहली बार अपने परिवार से मुलाकात हुई तो दोनों भाई फूट-फूटकर रोने लगे. परिवारवालो को देखने के बाद भगोड़े Luthra Brothers खुद को संभाल नहीं पाए.
नाइटक्लब में आग, 25 की गई जान

आपको याद होगा उत्तरी Goa के आरपोरा गांव में स्थित Birch By Romeo Lane Nightclub के सह-मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा के खिलाफ ये कानूनी कार्रवाई 6 December 2025 की रात को लगी भीषण आग से संबंधित है. Nightclub के अंदर बेली डांस चल रहा था, दर्जनों लोग उसका लुत्फ उठा रहे थे और ऊपर लकड़ी की छत पर आग लग गई थी. धीरे-धीरे ये आग पूरे Nightclub में फैल गई थी. इस भयंकर आग में 25 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. उधर Nightclub में आग लगने की जानकारी मिलते ही Luthra Brothers मौके पर पहुंचने की जगह सुबह की पहली फ्लाइट लेकर दिल्ली से थाइलैंड फरार हो गए. लेकिन जल्द ही पकड़े गए और अपना अंजाम देखते हुए कानून से रहम की गुहार लगा रहे हैं.
