 
                                                      
                                                छलांग लगाने से पहले की तस्वीर
यमुनानगर में 19 साल की शिवानी की नहर में लगाई छलांग… आत्महत्या से पहले फोन पर किसी से घंटों लड़ती रही. जांच में जुटी पुलिस, आज होगा पोस्टमॉर्टम
Yamunanagar : यमुनानगर के Hathnikund Barrage पर 11 सितंबर को 19 साल की Shivani ने पश्चिमी यमुना नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली… शिवानी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रतनपुर कल्याणपुर गांव की निवासी थी. चार घंटे की तलाश के बाद देर रात उसका शव बैराज से लगभग आधा किलोमीटर दूर नहर की जाली में फंसा मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जगाधरी सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेजा, जहां 12 सितंबर को परिजनों की मौजूदगी में Shivani का पोस्टमॉर्टम होगा. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.
घटना की पूरी जानकारी

समय और स्थान – गुरुवार सुबह करीब 11 बजे शिवानी हथिनीकुंड बैराज पहुंची. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह 2-3 घंटे तक बैराज के किनारे टहल रही थी और फोन पर किसी से झगड़ रही थी.
आत्महत्या – दोपहर में उसने अपना बैग नहर के किनारे छोड़ा और सीढ़ियों पर खड़ी होकर नहर में छलांग लगा दी… वहां मौजूद लोग और सिंचाई विभाग के कर्मचारी उसे रोकने की कोशिश में नाकाम रहे. कुछ युवकों ने रस्सी से बचाने की कोशिश की लेकिन नहर का तेज बहाव उन्हें विफल कर गया.
शव बरामद – चार घंटे की तलाश के बाद गोताखोरों और पुलिस ने शव को नहर की जाली से बरामद किया.
पहचान – नहर किनारे मिले बैग से आधार कार्ड के आधार पर मृतका की पहचान शिवानी के रूप में हुई… वह सहारनपुर के रतनपुर कल्याणपुर गांव की रहने वाली थी.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

घटना का एक वीडियो Social Media पर वायरल हो गया है, जिसमें Shivani को नहर में कूदते हुए देखा जा सकता है… इस वीडियो ने लोगों में हलचल मचा दी है और कई यूजर्स ने इसे मानसिक स्वास्थ्य और युवाओं पर दबाव जैसे मुद्दों से जोड़ा है. पुलिस इस वीडियो की भी जांच कर रही है ताकि घटना की परिस्थितियों को समझा जा सके.
पुलिस जांच और पोस्टमॉर्टम

पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है और Suicide के कारणों की तलाश में है… प्रारंभिक जांच में पता चला कि Shivani सुबह कॉलेज जाने के लिए निकली थी लेकिन कॉलेज नहीं पहुंची. फोन पर उसकी किसी से तीखी बातचीत हुई थी जिसका विवरण पुलिस खंगाल रही है. 12 सितंबर को जगाधरी सिविल अस्पताल में परिजनों की मौजूदगी में Shivani का पोस्टमॉर्टम होगा. जो आत्महत्या की पुष्टि और अन्य संभावित कारणों की जांच में मदद करेगा.

 
         
         
         
        
Very sad
https://shorturl.fm/To9K3