Girl Murder Case
Girl Murder Case: मंत्री पहुंचे पीड़ित परिवार से मिलने
शिकोहाबाद में बच्ची की हत्या(Girl Murder Case) ने पूरे जिले को हिला दिया है। रजावली थाना क्षेत्र के गढ़ी पांडे गांव में हुई इस सनसनीखेज वारदात ने सत्ता के गलियारों तक को हिला दिया। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल खुद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। परिवार से बातचीत करते हुए उन्होंने साफ कहा – पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हो चुकी है और पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी बहुत जल्द करेगी।
Girl Murder Case : पीएम रिपोर्ट ने खोला राज
इस (Girl Murder Case) केस में पहले तरह-तरह की चर्चाएं उड़ रही थीं, लेकिन अब पीएम रिपोर्ट ने सारी सच्चाई उजागर कर दी है। रिपोर्ट में साफ लिखा है कि बालिका की गला दबाकर हत्या की गई है। यानी यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश थी। मंत्री बघेल ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि अपराधी चाहे कितना भी रसूखदार क्यों न हो, जल्द से जल्द सलाखों के पीछे होना चाहिए।
Girl Murder Case : आरोपी की गिरफ्तारी पर बड़ा बयान
इस घिनौनी वारदात पर बोलते हुए एसपी सिंह बघेल ने जनता को भरोसा दिलाया कि अपराधी ज्यादा दिन आजाद नहीं घूमेगा। उन्होंने कहा – “कानून अपना काम कर रहा है, आरोपी जल्द जेल की हवा खाएगा।” पीड़ित परिवार से बातचीत के दौरान उनकी पीड़ा झलक रही थी। लोगों का कहना है कि अगर दोषियों को सख्त सजा न मिली तो गांव की बेटियां कैसे सुरक्षित रहेंगी?
संभल दंगों और सनातन धर्म पर भी बोले बघेल
रजावली चौराहे पर हुई पत्रकार वार्ता में बघेल ने कई और मुद्दों पर भी धारदार बयान दिए। संभल दंगों के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोग गठित कर दिया है, विधिवत रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं, उन्होंने यह भी जोड़ा कि योगी राज में कई मंदिरों का जीर्णोद्धार हुआ है और सनातन धर्म की स्थिति पहले से मजबूत हुई है।
विपक्ष पर जमकर बरसे
इस वारदा के बहाने बघेल ने विपक्ष पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अभद्रता की कोई जगह नहीं है। प्रधानमंत्री और उनकी माता पर विपक्षी नेताओं की टिप्पणियों को उन्होंने “निंदनीय” बताया और कहा – “सनातन संस्कृति हमें सिखाती है कि मृतक के प्रति भी आदर भाव रखा जाए।” उनकी यह बात भीड़ में बैठे लोगों ने तालियों से स्वागत किया।
Girl Murder Case : अमेरिका से लेकर मेक इन इंडिया तक
भले ही पत्रकार वार्ता का मुद्दा Girl Murder पर थी, लेकिन बघेल ने इसे अंतरराष्ट्रीय मंच तक घुमा दिया। अमेरिका के टैरिफ मसले पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि भारत किसी से समझौता नहीं करेगा। “स्टार्टअप इंडिया”, “मेक इन इंडिया” और “स्वदेशी” को बढ़ावा ही असली रास्ता है। जनता को लगा जैसे हत्या के केस की प्रेसवार्ता अचानक अर्थशास्त्र की क्लास में बदल गई।
राजनीति के केंद्र में आया मामला
हत्या की ये वारदात अब केवल एक अपराध नहीं रही, बल्कि राजनीति का बड़ा मुद्दा भी बन गई है। एक तरफ मंत्री पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का वादा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्ष सरकार को कानून-व्यवस्था पर घेर रहा है। जनता के बीच यह चर्चा आम है कि क्या इस केस में सचमुच जल्दी न्याय मिलेगा, या यह भी सिर्फ नेताओं के बयानों तक ही सिमट जाएगा।
