Zirakpur में बॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर गिरफ्तार… नाबालिग को हीरोइन बनाने का झांसा देकर घर में घुसा. POCSO के तहत FIR दर्ज. Insta से फंसाता था लड़कियां
Zirakpur : Punjab के जीरकपुर में नाबालिग लड़की को Bollywood Heroin बनाने का झांसा देकर ज़बरदस्ती और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है… आरोप है कि Haryana के पिंजौर निवासी कास्टिंग डायरेक्टर Khushhal ने नाबालिग लड़की के घर में घुसकर उससे छेड़छाड़ की कोशिश की. लड़की चिल्लाई तो मां दौड़कर आई लेकिन Khushhal ने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. जब मां चीखी चिल्लाई और शोर मचाने लगी तो पकड़े जाने के डर से आरोपी उन्हे धक्का देकर भाग गया. जीरकपुर पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है… शुरुआती जांच में पता चला कि Khushhal इंस्टाग्राम पर Fake Profile बनाकर लड़कियों को फंसाता और घर बुलाकर या मिलने के बहाने उनसे जबरदस्ती करता था.
बनाई फर्जी कास्टिंग डायरेक्टर प्रोफाइल

Delhi के रोहिणी का रहने वाला Khushhal वर्तमान में पंचकूला के Pinjore में रहता है… पुलिस के मुताबिक ये पहले Zirakpur में सिक्योरिटी गार्ड था. नौकरी छोड़ मुंबई गया, जहां Casting Director की ट्रेनिंग ली और फिल्मों-विज्ञापनों के लिए कास्टिंग शुरू की. कुछ महीनों बाद जीरकपुर लौटा और Instagram पर फर्जी “बॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर” प्रोफाइल बनाई. प्रोफाइल से वो फिल्मों में रोल का लालच देकर लड़कियों से संपर्क करता, उनसे बात करता और फिर उन्हे मिलने बुलाता या खुद उनके घर पहुंच जाता था.
नाबालिग से संपर्क कर फंसाया

Insta Profile के ज़रिए छठी में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की उसके संपर्क में आई… थोड़ी बहुत बातचीत के बाद खुशहाल VIP Road स्थित नाबालिग के घर पहुंचा. मां को चाय बनाने के बहाने भेजा और दरवाजा बंद कर Acting के नाम पर छेड़छाड़ शुरू कर दी. इससे लड़की ज़ोर से चिल्लाई तो मां दौड़कर आई. दरवाजा पीटा लेकिन Khushhal ने नहीं खोला. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे. पकड़े जाने के डर से आरोपी ने दरवाजा खोल मां को धक्का दिया और भाग गया.
जीरकपुर थाने में दी शिकायत

पुलिस ने POCSO Act के तहत तुरंत FIR दर्ज की करके आरोपी की तलाश शुरू की और जल्द ही उसको धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी की जांच में Instagram Profile और अन्य लड़कियों के साथ चैट मिली है. जीरकपुर पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. Chat देख कर और शिकार मिलने की आशंका है. जांच जारी है और कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.

https://shorturl.fm/SLqOg
https://shorturl.fm/RaUJi