 
                  Porn Website पर इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni की फर्जी तस्वीरें… मेलोनी को आया गुस्सा, इटली में बवाल… हंगामा देख Phica प्लेटफॉर्म बंद
New Delhi : इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी एक बार फिर से चर्चाओं में हैं लेकिन इस बार ये चर्चा कम और विवाद ज्यादा बन गया है… दरअसल Giorgia Meloni की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर उसे एक फीका नाम की Porn Website पर इस्तेमाल किया गया जिससे Italy समेत पूरे विश्व में बवाल मच गया. विवाद इसलिए भी है क्योंकि इस बार सिर्फ Meloni टारगेट नहीं बल्कि उनकी बहन समेत इटली की कई जानी-मानी हस्तियां हैं.
इटली में ‘फीका’ बवाल

इटली में एक पोर्नोग्राफिक वेबसाइट Phica पर प्रधानमंत्री Giorgia Meloni, उनकी बहन एरियाना मेलोनी, विपक्षी नेता एली श्लेन, इन्फ्लुएंसर चियारा फेराग्नी, अभिनेत्री पाओला कोर्तेलेसी, यूरोपीय संघ की सांसद एलेसेंड्रा मोरेटी समेत कुछ और नमी महिलाओं की Edited Pictures Post की गईं हैं… ये तस्वीरें उनके Social Media, सार्वजनिक कार्यक्रमों या छुट्टियों की फोटोज से ली गईं, जिनके साथ छेड़छाड़ करके, शरीर के अंगों पर Zoom किया गया और अश्लील कैप्शनों के साथ शेयर किया गया.
हंगामे के बाद वेबसाइट बंद
Phica वेबसाइट पर “VIP” सेक्शन था, जहां High Profile Ladies की तस्वीरें विशेष रूप से फीचर की जाती थीं. दावा है कि ये Website हाल ही में एक्टिव हुई थी जिसके 7 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स थे, लेकिन शिकायतों के बाद 28 अगस्त को Phica Manager ने इसे बंद कर दिया.
Italian PM मेलोनी की मांग

Giorgia Meloni ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं इस घटना से घृणा करती हूं… मैं सभी उन महिलाओं के प्रति अपनी एकजुटता और समर्थन व्यक्त करना चाहती हूं, जिन्हें फोरम के मैनेजर्स और उपयोगकर्ताओं द्वारा अपमानित और उनकी गोपनीयता का उल्लंघन किया गया”. उन्होंने आगे कहा, “2025 में भी ऐसे लोग हैं जो महिला की गरिमा को कुचलना और उसे सेक्सिस्ट या अश्लील अपमानों का शिकार बनाना सामान्य और वैध मानते हैं”. मेलोनी ने दोषियों को “कठोर से कठोर सजा” देने की मांग की और महिलाओं से अपील की कि बिना सहमति के अंतरंग तस्वीरें शेयर होने पर तुरंत शिकायत करें.
विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

यह विवाद तब भड़का जब Democratic Party (PD) की सांसद वेलरिया कैंपाग्ना ने 28 अगस्त 2025 को अपनी तस्वीरें देखकर पहली शिकायत दर्ज की… उन्होंने फेसबुक पर लिखा, “मैं घृणित, क्रोधित और निराश हूं. मैं चुप नहीं रह सकती”. इसके बाद अन्य महिलाओं ने भी शिकायतें कीं, जिसे Italian Media “इटली का #MeToo” करार दे रहा है. एक ऑनलाइन पेटिशन ने साइट बंद करने की मांग की, जिस पर 1.5 लाख से ज्यादा हस्ताक्षर हो चुके हैं.
केस दर्ज, जांच शुरू
Italian Police ने साइट के एडमिनिस्ट्रेटर्स और उपयोगकर्ताओं के खिलाफ जांच शुरू कर दी है… 2019 के “रिवेंज पॉर्न” कानून के तहत बिना सहमति के यौनिक छवियां शेयर करना 6 साल तक की सजा का अपराध है. Giorgia Meloni ने कहा कि यह अब केवल बदला नहीं बल्कि Deta & Privacy की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है. समानता मंत्री यूजेनिया रोकेल्ला ने कहा कि सरकार ऑनलाइन महिलाओं के खिलाफ हिंसा के खिलाफ सख्त कानून लाने पर काम कर रही है.

 
         
         
        