Ghazipur Police Vehilce Accident.

Ghazipur Police Vehilce Accident. बेकाबू ट्रेलर ने पुलिस कार को मारी टक्कर… तीन कांस्टेबलों को आई चोट, एक की हालत गंभीर. सड़क सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल

यूपी के गाजीपुर में बेकाबू ट्रेलर ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, तीन कांस्टेबल घायल. ट्रेलर चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी के चलते हादसा

संवाददाता – प्रदीप दुबे, गाजीपुर

Ghazipur : गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के औड़िहार में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पुलिस विभाग को झकझोर कर रख दिया है… खबरीलाल को खबर मिली है कि एक बेकाबू ट्रेलर ने पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी, जिसकी वजह से गाड़ी में सवार तीन कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल कांस्टेबलों की पहचान श्रीधर, प्रशांत, और अमित कुमार के रूप में हुई है, जो भुड़कुड़ा थाने में तैनात थे.

कब और कैसे हुआ हादसा?

Ghazipur Police Vehilce Accident.

सामने आई जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब पुलिस की टीम एक महिला की संदिग्ध मौत के मामले में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लेने जौहरगंज श्मशान घाट गई थी. महिला के मायके वालों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए ले जा रही थी. श्मशान घाट से वापस लौटते समय औड़िहार के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने पुलिस वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. इस टक्कर से पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार कांस्टेबल श्रीधर, प्रशांत और अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए.

लापरवाही और तेज रफ्तारी से हादसा

Ghazipur Police Vehilce Accident.

हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायल कांस्टेबलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. वाराणसी के मेडिकल सेंटर में तीनों कांस्टेबलों का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि यह हादसा ट्रेलर चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण हुआ. ट्रेलर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.

सवालों के घेरे में सड़क सुरक्षा

Ghazipur Police Vehilce Accident.

Ghazipur Police ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है… इस हादसे ने न केवल पुलिस विभाग को झकझोर कर रख दिया है बल्कि सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की आवश्यकता को भी रेखांकित किया है. स्थानीय लोगों ने हाइवे पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और बेकाबू वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की है. वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हादसे के दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की पूरी जांच की जाएगी.

Bigg Boss 19 Coming Soon. 26 अगस्त से धमाकेदार आगाज़. फेमस YouTuber की Entry… किस Actress ने ठुकराया 6 करोड़ का ऑफर? पॉलिटिक्स थीम पर होगा Show.

More From Author

Domestic Conflict And Suicide.

Domestic Conflict And Suicide. पत्नी से विवाद और ले ली खुद की जान… गाजीपुर की हिमांशी अब कभी ‘पापा’ न कह सकेगी!

Jaya Bachchan Angry Again.

Jaya Bachchan Angry Again. सपा सांसद को फिर आया गुस्सा… Selfie लेने की कोशिश करते युवक को मारा धक्का. भड़कते हुए बोलीं – ये क्या कर रहे हैं आप.?

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP