 
                  Ghazipur News: गाज़ीपुर में CDO के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा, DM ने हरी झंडी
Ghazipur News Update
Ghazipur News: गाजीपुर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में चल रही हैं. इसी कड़ी में मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) संतोष वैश्य के नेतृत्व में भव्य बाइक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. इस मौके पर शहर की सड़कों पर तिरंगे लहराते नजर आए और चारों ओर देशभक्ति के नारों की गूंज सुनाई दी.
रैली की शुरुआत विकास भवन से हुई, जहां जिलाधिकारी (डीएम) अविनाश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर बाइक तिरंगा रैली को रवाना किया. रैली का मार्ग सैनिक चौराहा, डीएम कार्यालय और सिंचाई विभाग चौराहा से होता हुआ पुनः विकास भवन पर आकर संपन्न हुआ. इस दौरान शहरवासियों ने जगह-जगह रैली का स्वागत किया और देशभक्ति के रंग में रंगे दृश्यों का आनंद लिया.

बाइक रैली में एसडीएम, डीडीओ, बीएसए समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए. सभी प्रतिभागी तिरंगे झंडे से सजे वाहनों पर सवार होकर उत्साहपूर्वक यात्रा में आगे बढ़ते रहे. रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रही, जिससे कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत ये यात्रा निकाली जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना को प्रबल करना, समाज में सौहार्द और आपसी सामंजस्य बनाए रखना और नागरिकों को इसमें शामिल होने का अवसर प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों में देश के प्रति प्रेम और सम्मान बढ़ता है तथा सभी वर्गों के बीच एकता का संदेश जाता है.
सीडीओ संतोष वैश्य ने बताया कि ये रैली केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि देश के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक सामूहिक प्रयास है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिक राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देंगे.
बाइक तिरंगा रैली ने शहर के माहौल को पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंग दिया. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने तिरंगा लहराकर और “भारत माता की जय” के नारों से प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया. ये रैली गाजीपुर की स्वतंत्रता दिवस तैयारियों का एक यादगार अध्याय बन गई, जिसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे.

 
         
         
         
        