Ghazipur News: गाजीपुर में बाढ़, अलर्ट पर प्रशासन !

Ghazipur News: गाजीपुर में बाढ़, अलर्ट पर प्रशासन !

Ghazipur News: बाढ़ के बीच आला अधिकारियों का जनता से संवाद

Ghazipur News Update

Ghazipur News: जनपद गाजीपुर में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों को तेज़ कर दिया है। सोमवार को जिलाधिकारी अभिनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय और जलमार्ग से निरीक्षण कर हालात की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान अधिकारी सेवराई तहसील के हसनपुर और बिरहूपुर गांव पहुँचे, जहाँ नाव और मोटरबोट के माध्यम से बाढ़ से डूबे खेतों और फसलों को हुए नुकसान का आकलन किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं जानीं और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

बाढ़ राहत शिविर का किया दौरा

अधिकारियों ने कामाख्या धाम, गहमर स्थित बाढ़ राहत शिविर का भी भ्रमण किया। उन्होंने शिविर में वितरित की जा रही राहत सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सामग्री मानक के अनुरूप एवं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाए।

प्रशासन की अपील और सतर्कता संदेश

जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निवास कर रहे ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने बच्चों को बाढ़ के पानी से दूर रखें, स्वयं भी सतर्कता बरतें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से तत्काल संपर्क करें। उन्होंने बताया कि प्रभावित गांवों में अधिक संख्या में नावें उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि जरूरतमंदों को त्वरित सहायता दी जा सके।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना

राहत और बचाव कार्यों की समुचित निगरानी के लिए जनपद मुख्यालय पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो 24 घंटे सक्रिय रहेगा और हर स्थिति पर नजर बनाए रखेगा। प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदम ये स्पष्ट करते हैं कि गाजीपुर में बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। ग्रामीणों की सुरक्षा और मदद को सर्वोपरि मानते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने खुद मोर्चा संभालकर जनविश्वास को मजबूत किया है।

प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

More From Author

संभल Encounter: एक गोली से टूटा चोर का करियर, दूसरा अब भी ‘आउट ऑफ़ कवरेज। Sambhal News

CM Yogi Visit to Sambhal

“संभल में सीएम योगी का मिशन बहजोई: शिलान्यासों की बारिश या चुनावी चाल?”Sambhal News

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP