 
                  सपा सांसद अफजाल अंसारी ने वोट चोरी मामले को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. कहा-BJP की पकड़ में ECI. कहा – मुख्तार अंसारी को जेल में “स्लो पॉइजन” दिया!
संवाददाता – प्रदीप दुबे, गाजीपुर
Ghazipur : 15 अगस्त को पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है तो वहीं गाजीपुर से समाजवादी पार्टी सांसद Afzal Ansari ने केंद्र की मोदी सरकार, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं… गाजीपुर में सपा सांसद ने दावा किया कि बिहार में विशेष गहन संशोधन (SIR) के नाम पर 65 लाख वोटरों के नाम योजनाबद्ध तरीके से काटे गए, जबकि महाराष्ट्र में हार की आशंका देखकर 60 लाख नए मतदाता जोड़े गए.
बीजेपी की पकड़ में ECI– अंसारी

Afzal Ansari ने कहा कि जबसे केंद्र में PM Narendra Modi और उत्तर प्रदेश में Yogi Adityanath की सरकार बनी है, सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर बीजेपी को वोट न देने वाले मतदाताओं के नाम Voter List से हटाए जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि Election Commission इसमें दोषी नहीं है, बल्कि बीजेपी ने इसे अपनी “पकड़” में ले लिया है.
चुनाव आयोग पर सवाल
अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने निष्पक्ष चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए आदेश दिया था, लेकिन मोदी सरकार ने जल्दबाजी में नया कानून बनाकर तीनों चुनाव आयुक्तों को “प्रधानमंत्री की कृपा” से नियुक्त किया… उन्होंने बिहार में वोटर लिस्ट रिव्यू को “खुलेआम सीनाजोरी” करार देते हुए इसे लोकतंत्र को बाधित करने की साजिश बताया. उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पहले उठाए गए इस मुद्दे का जिक्र किया जिसमें 18 हजार शपथ पत्र दिए गए थे लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की. अंसारी ने कहा, “जब कोई पापी एक पाप छिपाने में सफल हो जाता है तो वह बार-बार पाप करता है”.
उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना

अफजाल अंसारी ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला और दावा किया कि प्रदेश में 5,000 स्कूल बंद किए गए और 27,000 नई शराब की दुकानें खोलने की मंजूरी दी गई. उन्होंने कहा कि जनता इन नीतियों को समझ रही है और अगले चुनाव में बीजेपी “100 सीटों को भी तरस जाएगी”.
पूजा पाल के निष्कासन पर बयान
सपा से पूजा पाल के निष्कासन पर अंसारी ने कहा कि सपा “दरियादिल” लोगों की पार्टी है… उन्होंने बताया कि राज्यसभा चुनाव में कई सपा विधायकों ने बीजेपी को वोट दिया, लेकिन पार्टी ने लंबे समय तक कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि, जब कोई अपने “पाप का कीर्तिमान” बनाता है, तो मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ती है.
भगत सिंह से अखिलेश यादव की तुलना

अंसारी ने बिहार SIR के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान Akhilesh Yadav के बैरिकेड फांदने की तुलना शहीद भगत सिंह से की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह भगत सिंह ने अंग्रेजी संसद में धुआं छोड़ने वाला बम फेंककर विरोध किया था, वही “इंकलाब जिंदाबाद” अखिलेश ने किया.
मुख्तार और अब्बास अंसारी पर भी बोले

Afzal ने अपने भाई Mukhtar Ansari की जेल में मौत को “स्लो पॉइजन” और प्रताड़ना का परिणाम बताया… उन्होंने कहा कि सरकार और अफसरों ने मुख्तार को बिना इलाज के मरने दिया. अब्बास अंसारी की विधायकी रद्द होने पर उन्होंने कहा कि भारी बहुमत से जीतने के कारण यह सरकार को खल रहा था. हाईकोर्ट में अब्बास की याचिका पर जल्द फैसला आने की उम्मीद है. उमर अंसारी की गिरफ्तारी पर अफजाल ने कहा कि जो बुराई के खिलाफ लड़ेगा उसे जोखिम उठाने पड़ेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और वे “लड़ने वाले हैं, डरने वाले नहीं”.
केक काटकर मनाया जन्मदिन
Afzal Ansari ने 14 अगस्त 2025 को मुहम्मदाबाद स्थित अपने पैतृक आवास पर जन्मदिन समारोह का आयोजन किया… कार्यक्रम में सपा के कई नेता, कार्यकर्ता, और समर्थक शामिल हुए. अंसारी ने केक काटकर उपस्थित लोगों के साथ खुशियां साझा कीं.

 
         
         
        