Ghaziabad Encounter : 50 हजार का इनामी बदमाश Balram Thakur ढेर, Anil Dujana Gang से था कनेक्शन
Ghaziabad Encounter News
Ghaziabad Encounter Update: उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजियाबाद में शनिवार (20 सितंबर 2025) की शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश बलराम ठाकुर (Balram Thakur )को मुठभेड़ में मार गिराया। बलराम अनिल दुजाना गैंग (Anil Dujana Gang) का सक्रिय सदस्य था और उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था।
Balram Thakur का कैसे हुआ एनकाउंटर?
घटना गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के अंडरपास पर हुई। पुलिस को बलराम ठाकुर की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची, बलराम ने फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में पुलिस के वाहन को नुकसान पहुंचा और तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में बलराम गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस मुठभेड़ को एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह और क्राइम ब्रांच स्वॉट टीम प्रभारी अनिल राजपूत की टीम ने अंजाम दिया।

2 दिन पहले की थी रंगदारी की मांग
पुलिस के मुताबिक, 17 सितंबर को बलराम ठाकुर ने गाजियाबाद के दो कारोबारियों से लाखों रुपये की रंगदारी मांगी थी।
- कविनगर स्थित मदन स्वीट्स के मालिक ब्रह्मपाल से उसने 50 लाख रुपये की मांग की।
- सिहानी गेट स्थित लोहा मंडी के व्यापारी अभिषेक से उसने 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।
धमकी साफ थी कि पैसे नहीं देने पर वह उन्हें और उनके परिवार को जान से मार देगा।
पुलिस की ट्रैकिंग और कार्रवाई
व्यापारियों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने बदमाश द्वारा किए गए कॉल्स को सर्विलांस पर डालकर लोकेशन ट्रेस की। लगातार निगरानी के बाद 20 सितंबर को उसकी सही जानकारी मिली और पुलिस ने उसे घेरकर मुठभेड़ में मार गिराया।
लंबे समय से था वांछित
बलराम ठाकुर के खिलाफ पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज थे। उसकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी। दुजाना गैंग का हिस्सा होने के कारण वह गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में लगातार आपराधिक गतिविधियों में शामिल था।
इस एनकाउंटर के साथ ही गाजियाबाद पुलिस ने व्यापारियों में फैले डर को कम करने की कोशिश की है। हालांकि गोलीबारी में घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है।
Ind Vs Pak: Pakistan फिर करेगा बायकॉट का ड्रामा ? जानिए अब क्या होने वाला है !

https://shorturl.fm/lAyzz
https://shorturl.fm/9VaeT