Gangster Romil Vohra Encounter. STF की कार्रवाई में मारा गया गैंगस्टर रोमिल वोहरा. Lawrence Bishnoi Gang का एक्टिव शूटर कई बड़ी वारदातों को दे चुका था अंजाम.
Gangster Romil Vohra Encounter. गुरुग्राम में कुख्यात गैंगस्टर का एनकाउंटर. दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर STF का एक्शन. मारा गया 2 लाख का ईनामी बदमाश
Gurugram : दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने मंगलवार तड़के एक मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर रोमिल वोहरा को मार गिराया है. इस गोलीबारी में STF के दो जवान, सब-इंस्पेक्टर प्रवीण और सब-इंस्पेक्टर रोहन भी घायल हो गए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. अंबाला STF के DSP अमन कुमार ने एनकाउंटर की पुष्टि की है.
कहां और कैसे हुई मुठभेड़?
हरियाणा STF को गुप्त सूचना मिली थी कि Gangster Romil Vohra दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के पास मौजूद है… इसके आधार पर STF ने इलाके में घेराबंदी कर ऑपरेशन शुरू किया. जैसे ही पुलिस ने रोमिल को घेरने की कोशिश की, उसने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में STF ने गोलीबारी की जिसमें रोमिल गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Romil Vohraकी Criminal History
20 साल का रोमिल वोहरा यमुनानगर के कांसापुर रोड स्थित अशोक विहार कॉलोनी का निवासी था. ये काला राणा, नोनी राणा गिरोह का सक्रिय शूटर था जो Lawrence Bishnoi Gang से जुड़ा था. रोमिल BA का छात्र था और सिर्फ 8 महीनों में हत्या, लूट और फिरौती जैसे कई संगीन अपराधों में शामिल हो गया था. आठ महीने में अपराध जगत में उसका कद इतना बढ़ गया था कि हरियाणा पुलिस को उसकी गिरफ्तारी के लिए 2 लाख रुपये का इनाम रखना पड़ा था.
किन अपराधों में आया नाम?
रोमिल ने यमुनानगर के खेड़ी लक्खा सिंह में भाजपा नेता नरेंद्र राणा के चचेरे भाई वीरेंद्र राणा, शराब ठेकेदार अर्जुन राणा और उत्तर प्रदेश के पंकज मलिक की हत्या की थी.
कुरुक्षेत्र के शाहबाद में मीना मार्केट में शराब कारोबारी शांतनु की गोली मारकर हत्या की. इस मामले में STF ने सुजल, बलजिंद्र सिंह, शुभम खुराना और एक 42 वर्षीय महिला को पहले ही गिरफ्तार किया है.
यमुनानगर के व्यासपुर में एक IELTS सेंटर पर 15 राउंड फायरिंग की. इसके बाद मोहाली में म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के घर के बाहर फायरिंग की.
शाहबाद में एक IELTS सेंटर पर फायरिंग कर 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी… इस घटना में रिसेप्शनिस्ट के पिता भूषण सेठी को गोली लगी थी.
गैंगस्टर पर पुलिस का एक्शन
रोमिल वोहरा लंबे समय से पुलिस के रडार पर था, उसके खिलाफ हत्या, लूट और फिरौती के कई मामले दर्ज थे. STF ने इस ऑपरेशन को गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया जिससे हरियाणा में अपराध पर लगाम लगाने में बड़ी सफलता मिली. रोमिल वोहरा का एनकाउंटर हरियाणा में बढ़ते गैंग अपराध के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई का प्रतीक है. हालांकि इस मुठभेड़ में दो जवानों के घायल होने से पुलिस बल की चुनौतियां भी उजागर हुई हैं. पुलिस अब रोमिल के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है ताकि गैंग की गतिविधियों को पूरी तरह रोका जा सके.