Gang Arrest-STF arrested Rinku Rathi Arrest, Billu Veer Singh

“बांदा में Liquor Smuggling का खात्मा: STF ने दो इनामी शातिरों को दबोचा”

STF आई, पुलिया पर जाल बिछाया – पुलिस को खबर भी न लगी

बांदा की पुलिस जिस गैंग की फाइलों को सालों से पलट-पलट कर पान के छींटे मार रही थी, उसी गैंग को STF ने पुलिया पर जाल बिछाकर पकड़ लिया। Gang Arrest की ये पटकथा इतनी सीधी नहीं थी – 50-50 हजार के इनामी रिंकू राठी और बिल्लू उर्फ वीर सिंह सालों से बबेरू थाने की वांछित लिस्ट में तैरते रहे, लेकिन पकड़े STF ने तब जब पुलिया पर उनकी बाइक रुकी। थानेदार तब भी शायद थाने में चाय घोल रहे थे। Banda news update

Gang Arrest : शराब, नारकोटिक्स, इनामी तस्करी – STF ने पकड़ा पूरा पैकेज

इन दोनों ‘वीरों’ पर शराब और नारकोटिक्स तस्करी का ठेका था। अलग-अलग राज्यों में रिंकू राठी पर आठ मुकदमे, बिल्लू उर्फ वीर सिंह पर बांदा और गाजियाबाद में चार मुकदमे दर्ज — मतलब काम मोटा, पकड़ जीरो! बबेरू थाने में फाइलों में मोटा कागज भरा जा रहा था — तारीख पे तारीख, तस्कर ठाठ से घूमते रहे, STF ने एक झटके में इनको Arrest कर सब गुड़-गोबर कर दिया।

थानेदार बोले – पूछताछ होगी, STF बोली – तमाशा बंद!

कोर्रम मोड़ पुलिया के पास STF ने दोनों को दबोचा, फिर थाने में वही पुराना बयान – “पूछताछ होगी, गिरोह के बाकी लोग पकड़ेंगे।” सवाल ये – जब STF पकड़ ले गई तब थाने में फाइलों में स्याही क्यों सूख गई थी? STF ने साबित कर दिया कि ‘Gang Arrest’ करना है तो पुलिया पर नजर रखो, थाने में नहीं!

Gang Arrest :STF को क्रेडिट, पुलिस को क्रॉसचेक

“STF के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा की टीम ने बांदा में ऑपरेशन चलाकर दोनों को दबोचा।” ऑपरेशन को ऐसे गुपचुप रखा कि खुद इनामी गैंग को भी भनक नहीं लगी। अब पुलिस पूछताछ का राग अलाप रही है कि ‘कनेक्शन खंगालेंगे।’ जनता पूछ रही है – खंगालना था तो सालों से क्या कर रहे थे?

पुलिया बना STF का हीरो स्पॉट – तस्करों की छुट्टी

कोर्रम मोड़ पुलिया पर बाइक रुकवाना STF के लिए jackpot रहा। वहीं से दोनों को हथकड़ी पहनाकर STF जीप में बैठा ले गई। अब जेल में नई कहानियां खुलेंगी — कौन-कौन थाने में बैठकर मुकदमे ठंडे करता रहा, इस पर भी लोगों की निगाह है।

Gang Arrest :Moral – STF आई तो पुलिस सोई

शराब तस्करों की गिरफ्तारी से बांदा पुलिस को इतना तो सीख लेना चाहिए कि फाइलों से अपराधी नहीं पकड़ते। STF ने पुलिया पर जाल बिछाकर दिखा दिया कि असली थाना वो खुद है। बाकियों के लिए सबक – अगली बार STF पुलिया पर ही नहीं, आपके दरवाजे पर भी हो सकती है।

Written by khabarilal.digital Desk

📍 Location: बांदा,यूपी
🗞Reporter: गुल मोहम्मद

इन खबरों को भी पढ़ें

Mathura Police की कार्रवाई से खलबली, 9 महीने की बच्ची को कराया मुक्त, कांप उठे बदमाश !

More From Author

Balrampur में बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, अकरम अली गिरफ्तार

Balrampur में पुलिस ने हैवान दबोचा !

Moradabad में पॉलिथीन में मिला नवजात का शव, पुलिस है अनजान !

Moradabad में पॉलिथीन में मिला नवजात का शव, पुलिस है अनजान !

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP