 
                                                      
                                                Gadkari Afzal Ansari Meeting viral photo
Gadkari Afzal Ansari Meeting: पूर्वांचल की सियासत में नया ट्विस्ट!
देश की राजधानी दिल्ली से 24 जुलाई को बड़ी ही दिलचस्प तस्वीर सामने निकलकर आई – तस्वीर के सामने आते ही सियासी गलियारों में माहौल गर्म हो गया। दरअसल यूपी के गाजीपुर से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अफजाल अंसारी ने मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस मुलाकात में अफजाल अंसारी ने NH-31 को गाजीपुर से हाजीपुर वाया मोहम्मदाबाद तक फोर लेन करने की मांग उठाई। मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है। तस्वीर के साथ सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या यह सिर्फ विकास की मांग है या इसके पीछे कोई गहरा सियासी समीकरण छिपा है? 
Gadkari Afzal Ansari Meeting: गडकरी की तारीफ, अंसारी का पत्र
24 जुलाई को दिल्ली में हुई इस मुलाकात में अफजाल अंसारी ने नितिन गडकरी को एक लिखित पत्र सौंपा – जिसमें उन्होंने NH-31 को फोर लेन करने की मांग की। यह सड़क गाजीपुर, बलिया, छपरा होते हुए बिहार के हाजीपुर तक जाती है और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पखनपुरा-सूरतापुर टी-पॉइंट से सासाराम, बक्सर और पटना को जोड़ती है। इस पत्र में अंसारी ने गडकरी के कार्यों की जमकर तारीफ की और इसे देश के सड़क नेटवर्क के कायाकल्प का हिस्सा बताया। तस्वीर में गडकरी पत्र पढ़ते दिख रहे हैं और अंसारी के चेहरे पर गंभीर भाव हैं। तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई गई और सियासी गलियारों में इसके मायने खोजने जाने लगे।
Gadkari Afzal Ansari Meeting: सपा-बीजेपी आ रहे पास..कुछ खास?
सपा सांसद अफजाल अंसारी का बीजेपी के कद्दावर मंत्री नितिन गडकरी से इस तरह खुलेआम मिलना और उनकी तारीफ करना पूर्वांचल की सियासत में नई अटकलों को जन्म दे रहा है। कुछ लोग इसे सपा और बीजेपी के बीच संभावित नजदीकी के संकेत के रूप में देख रहे हैं – खासकर 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले। 
गाजीपुर और बलिया जैसे क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी का मजबूत जनाधार है – और अंसारी परिवार का प्रभाव किसी से छिपा नहीं है। 
ऐसे में क्या यह मुलाकात सपा की रणनीति का हिस्सा है – जिसमें विकास के मुद्दे को उठाकर बीजेपी के साथ सहयोग की जमीन तैयार की जा रही है? 
दूसरी ओर – कुछ विश्लेषकों का मानना है कि यह सिर्फ क्षेत्रीय विकास की मांग है – जिसमें अंसारी ने गडकरी की कार्यशैली का लाभ उठाने की कोशिश की है।
गडकरी की छवि एक ऐसे मंत्री की है जो परियोजनाओं को तेजी से मंजूरी देते हैं और उन्हें लागू करवाते हैं।
अंसारी का गडकरी की तारीफ करना और पत्र में उनके काम को “देश का कायाकल्प” कहना सियासी चतुराई भी हो सकता है – ताकि उनकी मांग को गंभीरता से लिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें – धर्मांतरण से टेरर फंडिंग तक और स्कॉर्पियो से ‘सुपारी ट्रांसफर’
Gadkari Afzal Ansari Meeting यानी गाजीपुर में विकास की नई उम्मीद!
 सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीर ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं बटोरी हैं। कुछ यूजर्स इसे “विकास की नई सुबह” बता रहे हैं – तो कुछ इसे “सियासी ड्रामा” करार दे रहे हैं। एक एक्स पोस्ट में लिखा गया – “अफजाल अंसारी और नितिन गडकरी की मुलाकात ने पूर्वांचल की सियासत में नया रंग भर दिया। क्या सपा अब बीजेपी के साथ दोस्ती का रास्ता तलाश रही है?”
वहीं कुछ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इसे गाजीपुर और बलिया के लिए बड़ी जीत बताया –  क्योंकि NH-31 का फोर लेन होना क्षेत्र की आर्थिक प्रगति को गति दे सकता है।
हालांकि कुछ विपक्षी नेताओं ने इसे सपा की “मजबूरी” बताया – क्योंकि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बाद क्षेत्र में सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग बढ़ी है और सपा को बीजेपी सरकार के साथ तालमेल बिठाना पड़ रहा है। 
एक यूजर ने टिप्पणी की – “अंसारी को गडकरी से मिलना पड़ा, क्योंकि सपा के पास अब कोई विकल्प नहीं। विकास के लिए बीजेपी का सहारा लेना ही पड़ता है।”
Gadkari Afzal Ansari Meeting वायरल तस्वीर पर गडकरी चुप!
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस मुलाकात पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है – लेकिन उनके मंत्रालय ने पहले भी गाजीपुर-बलिया-बिहार सीमा के कुछ हिस्सों में NH-31 के अपग्रेडेशन को मंजूरी दी थी। अब सवाल यह है कि क्या गडकरी अंसारी की मांग को प्राथमिकता देंगे? गाजीपुर से हाजीपुर तक NH-31 का फोर लेन होना न केवल यातायात को सुगम बनाएगा – बल्कि पूर्वांचल और बिहार के बीच व्यापार और कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा देगा।
Gadkari Afzal Ansari Meeting – सियासत और विकास का कॉकटेल
अफजाल अंसारी और नितिन गडकरी की मुलाकात चर्चाओं में है। तस्वीर वायरल है और उससे निकले सवाल और कयास भी उतने ही वायरल – क्या अंसारी का यह कदम सचमुच सपा की रणनीति में बदलाव का संकेत है? या फिर यह सिर्फ एक सांसद की अपने क्षेत्र के लिए की गई कोशिश है? गडकरी की तारीफ और वायरल तस्वीर ने इसे सियासी रंग दे दिया है – और अब सभी की नजरें इस पर हैं कि इस मांग का क्या परिणाम निकलता है। आपका इस सियासी मुलाकात पर क्या सोचना है – अपनी राय कमेंट कर हम तक जरूर पहुंचाइएगा।
Written by khabarilal.digital Desk
 संवाददाता: प्रदीप दुबे
संवाददाता: प्रदीप दुबे 
 लोकेशन: दिल्ली-मऊ-गाजीपुर
लोकेशन: दिल्ली-मऊ-गाजीपुर
#Ghazipur #AfzalAnsari #NitinGadkari #NH-31Fourlane #Monsoonsession #SP #BJP #Purvanchal #Viralpicture #गाजीपुर #अफजालअंसारी #नितिन गडकरी

 
         
         
         
        