PM Modi ने G20 Summit में दुनिया को दिया नया मंत्र
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में पहली बार आयोजित G20 समिट के ओपनिंग सेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने वैश्विक विकास को नई दिशा देने वाली तीन महत्वपूर्ण पहलों का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि अफ्रीका में आयोजित ये समिट दुनिया को ये सोचने का अवसर देती है कि विकास के वर्तमान मॉडल किस तरह दुनिया की बड़ी आबादी और प्रकृति दोनों पर असर डाल रहे हैं।

पीएम मोदी ने ज़ोर देकर कहा कि मौजूदा ग्लोबल मॉडल्स ने न केवल संसाधनों की असमान पहुंच पैदा की है बल्कि प्रकृति के अत्यधिक दोहन (Over-Exploitation) को भी बढ़ावा दिया है, जिसका सबसे बड़ा खामियाज़ा अफ्रीका झेल रहा है। इसी कारण अब समय आ गया है कि ग्लोबल डेवलपमेंट पैरामीटर्स को नए सिरे से परिभाषित किया जाए।
उन्होंने भारत की सभ्यता पर आधारित Integral Humanism का उल्लेख करते हुए बताया कि मानव, समाज और प्रकृति को एक साथ जोड़कर देखने का दृष्टिकोण ही टिकाऊ भविष्य का रास्ता दिखाता है।

PM Modi की तीन नई वैश्विक पहलें
1. ग्लोबल ट्रेडिशनल नॉलेज रिपॉजिटरी (Global Traditional Knowledge Repository)
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भर में कई कम्युनिटीज़ आज भी पारंपरिक, पर्यावरण-संतुलित और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध जीवनशैली का पालन करती हैं। इन परंपराओं में sustainability, सामाजिक एकता और प्रकृति के प्रति सम्मान का अनोखा संतुलन देखने को मिलता है। इसी को संरक्षित करने के लिए पीएम मोदी ने G20 के तहत एक ग्लोबल ट्रेडिशनल नॉलेज रिपॉजिटरी बनाने का प्रस्ताव दिया।
भारत की Indian Knowledge Systems पहल इस प्लेटफ़ॉर्म की नींव बन सकती है।
इस रिपॉजिटरी का उद्देश्य होगा:
- पारंपरिक ज्ञान को डॉक्यूमेंट करना
- सस्टेनेबल जीवनशैली के आज़माए हुए मॉडल भविष्य की पीढ़ियों तक पहुंचाना

2. G20–Africa Skills Multiplier Initiative
पीएम मोदी ने कहा कि अफ्रीका का विकास दुनिया के हित में है, इसलिए कौशल विकास सबसे बड़ा आधार हो सकता है। उन्होंने एक नई पहल — G20-अफ्रीका स्किल्स मल्टीप्लायर — का प्रस्ताव रखा, जिसमें:
- ट्रेन-द-ट्रेनर्स मॉडल अपनाया जाएगा
- सभी G20 देशों की ओर से सहयोग और फाइनेंसिंग होगी
- लक्ष्य: 10 साल में अफ्रीका में 10 लाख प्रमाणित ट्रेनर्स तैयार करना
ये ट्रेनर्स आगे लाखों युवाओं को स्किल्स देकर रोजगार और विकास की नई राह खोलेंगे।
3. ड्रग-टेरर नेक्सस का मुकाबला (Countering Drug-Terror Nexus)
फेंटेनाइल जैसी घातक सिंथेटिक ड्रग्स के बढ़ते खतरे पर चेतावनी देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये न केवल सार्वजनिक स्वास्थ्य बल्कि वैश्विक सुरक्षा के लिए भी गंभीर चुनौती हैं।
इसीलिए उन्होंने G20 के अंतर्गत एक खास पहल का प्रस्ताव रखा:
- ड्रग-टेरर नेक्सस को रोकने के लिए एकीकृत फाइनेंशियल, गवर्नेंस और सिक्योरिटी टूल्स
- इससे अवैध ड्रग नेटवर्क तोड़ने, गैर-कानूनी फंडिंग रोकने और आतंकवाद की फाइनेंसिंग पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
PM Modi के नेतृत्व में भारत-अफ्रीका की मजबूत साझेदारी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अफ्रीका की दोस्ती हमेशा मजबूत रही है। नई दिल्ली G20 समिट में अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्य बनाना इसी दिशा में ऐतिहासिक कदम था। उन्होंने ज़ोर दिया कि अब वैश्विक संस्थाओं में ग्लोबल साउथ की आवाज़ और बुलंद करने का समय है। इसके लिए सभी देशों को मिलकर प्रयास करना चाहिए।
CM Yogi सख्त, UP में घुसपैठियों की धरपकड़ शुरू, जल्द होगी बड़ी कार्रवाई !

https://shorturl.fm/C4r6D
https://shorturl.fm/VQHPj
https://shorturl.fm/CdLHM
https://shorturl.fm/NYeXi
https://shorturl.fm/OaBbe