 
                  फ्रेंच भाषा अब हरियाणा के सरकारी स्कूलों में भी. शिक्षकों का होगा Online Exam. अगले शैक्षणिक सत्र से पढ़ाई शुरू.
Chandigarh : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में जल्द ही French Language की पढ़ाई शुरू होने वाली है. अगले Academic Session से विदेशी भाषा के रूप में फ्रेंच को शामिल करने की सरकार की योजना है. इसके लिए Directorate of School Education ने तैयारियां तेज कर दी हैं. French language teachers के चयन के लिए Online Examination आयोजित की जाएगी जिसमें चयनित शिक्षक स्कूलों में फ्रेंच पढ़ाएंगे.
क्या रहेगी शिक्षक चयन प्रक्रिया?

Directorate of Secondary Education हरियाणा के Assistant Director ने गुरुग्राम SCERT Director, सभी District Education Officers (DEOs) और DIET Principals को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं. ये पहल Embassy of France और Institut Français en Inde (IFI) के सहयोग से शुरू की जा रही है. शिक्षक चयन प्रक्रिया में इच्छुक शिक्षकों ने Round-1 में शॉर्ट वीडियो और लिखित निबंद के रूप में Expression of Interest (EOI) जमा की थी. अब Round-2 के लिए shortlisted candidates का online aptitude assessment होगा.
परीक्षा का स्वरूप कैसा होगा?
Online evaluation 8 जुलाई 2025 को शाम 4 बजे Zoom meeting के माध्यम से होगा जो 1 घंटे तक चलेगा. इसमें Multiple Choice Questions होंगे जो pedagogical understanding, communication skills, English language proficiency, logical reasoning और problem-solving ability का मूल्यांकन करेंगे.
ज़रूरी और अहम निर्देश

- Absent teachers को disqualified किया जाएगा.
- Zoom meeting room सुबह 10:50 बजे खुलेगा और शिक्षकों को 11:00 बजे से पहले join करना होगा.
- Late entry की अनुमति नहीं… Meeting room 11:05 तक बंद हो जाएगा.
- Stable internet और laptop/desktop का उपयोग अनिवार्य है.
- Camera और Microphone मूल्यांकन के दौरान On रखने होंगे.
- शिक्षकों को MIS Enrollment Form के नाम और Teacher ID के साथ Zoom में शामिल होना होगा.
- Assessment link सत्र शुरू होने पर साझा होगा और 60 minutes में MCQs के उत्तर देने होंगे.
- Form submission केवल एक बार ही होगा.
- Internet use, external assistance या unfair means का उपयोग करने पर immediate disqualification होगी.
आपको बता दें ये पहल हरियाणा के सरकारी स्कूलों में Foreign Language Education को बढ़ावा देगी और छात्रों को Global Opportunities के लिए तैयार करेगी.

 
         
         
        