
श्री बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट का बुलावा.. Free Eye Screening Camp में आओ, दिक्कतों से छुटकारा पाओ!
दिल्ली: अगर आप दिल्ली-NCR या आसपास कहीं रहते हैं… आपकी आंखों में किसी तरह की कोई दिक्कत या तकलीफ हो रही है… तो ये खबर आपके लिए है। गुरुवार (15 मई 2025) को नई दिल्ली (Pin Code 110068) के राजपुर खुर्द में श्री बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट ने Free Eye Screening Camp यानी निशुल्क नेत्र जांच के लिए शिविर का आयोजन किया है।

Shree Balaji Charitable Trust के मुताबिक ये निशुल्क नेत्र जांच कैम्प दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके के राजपुर खुर्द के पंचायत घर में लगाया जाएगा। गुरुवार पूरे दिन आंखों से जुड़ी किसी भी परेशानी को लेकर आप इस Free Eye Screening Camp में आ सकते हैं। कैम्प में सीनियर नेत्र चिकित्सक अत्याधुनिक मशीनों के जरिए आपकी आंखों की ना सिर्फ बेहतर तरीके से जांच करेंगे। उसका सही इलाज और समाधान भी बताएंगे।
अगर किसी व्यक्ति को मोतियाबिंद की शिकायत है तो कैम्प में मोतियाबिंद की फ्री सर्जरी भी की जाएगी। फ्री लेंस डाले जाएंगे। गुरुवार को पूरे दिन हॉस्पिटल ले जाने की फ्री व्यवस्था रहेगी। इस दौरान मरीजों के लिए फ्री भोजन की व्यवस्था, फ्री दवाएं और उचित मूल्य पर चश्मे की व्यवस्था भी की गई है।
Shree Balaji Charitable Trust ने दिल्ली-NCR के लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इस Free Eye Screening Camp यानी निशुल्क नेत्र जांच कैंप का लाभ उठाएं।
श्री बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट के निशुल्क नेत्र जांच कैंप की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे इस लिंक पर Click करें
जवाहर लाल नेहरू के प्रधानमंत्री बनने की दिलचस्प दास्तान.. पढ़ें व्यक्ति विशेष…नीचे क्लिक करें
PM पद के लिए Jawahar Lal Nehru को मिले थे Zero Vote. फिर कैसे बने देश के पहले प्रधानमंत्री?