fortuner accident-गाजीपुर
Fortuner Accident-गाजीपुर के चौकियां बेलवा कट पर सड़क हादसा अब रोजमर्रा की खबर बन गया है। तेज रफ्तार Fortuner ने फिर दो निर्दोष बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। Chowkiya Belwa Cut हादसों का कारखाना बन चुका है जहां हर हफ्ते कोई न कोई सड़क पर लहूलुहान होता है।
Fortuner Accident: गाजीपुर का चौकियां बेलवा कट — मौत का मोड़
Fortuner Accident -जनपद गाजीपुर में सड़क हादसे की सनसनी कोई नई बात नहीं है। चौकियां बेलवा कट अब ‘मौत का मोड़’ के नाम से जाना जाने लगा है। बुधवार की दोपहर इस मोड़ ने फिर से खून पीया — तेज रफ्तार Fortuner ने दो निर्दोष बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। नतीजा — दोनों अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
Fortuner Accident: टक्कर इतनी भीषण कि खुल गए एयरबैग
सड़क हादसे(Fortuner Accident) ने यह साबित कर दिया कि बेलवा कट पर रफ्तार काबू में नहीं है। हादसा इतना जोरदार कि फॉर्च्यूनर के दोनों एयरबैग खुल गए और फिर गाड़ी खड्ड में जा समाई। बाइक सवार सचिन कुमार और छोटू कुमार — दोनों अब जिला अस्पताल में गंभीर हालत में हैं।
Fortuner Accident: चौकियां बेलवा कट — मौत की फैक्ट्री
गाजीपुर के चौकियां बेलवा कट पर ये कोई पहला सड़क हादसा नहीं है। आंकड़े सुन लीजिए — पिछले एक साल में 120 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं। लेकिन सड़क हादसा रोकने के लिए न प्रशासन जागा, न यातायात विभाग को फुर्सत मिली। तीन दिन पहले चार लोग मरे, अब दो जिंदगी मौत से लड़ रही हैं। सवाल यह है कि चौकियां बेलवा कट आखिर कब तक ऐसे जैसे हादसों का जिंदा गवाह बनता रहेगा?
Fortuner Accident: सवालों के घेरे में अफसर
इस हादसे ने फिर से अफसरों की नींद उड़ा दी — लेकिन सिर्फ चंद घंटों के लिए! सड़क सीधी है, मोड़ खतरनाक है, स्पीड ब्रेकर गायब हैं। ऐसे हादासे रोकने के लिए कोई चेतावनी बोर्ड, कोई CCTV कैमरा, कोई पुलिस पिकेट नहीं। चौकियां बेलवा कट पर सड़क हादसा अब जिंदगी का हिस्सा बन गया है — अफसरों के लिए आंकड़ा, और परिवारों के लिए मौत की सजा!
Fortuner Accident: कब जागेगा प्रशासन?
Fortuner Accident से सीधा उठता सवाल है — क्या चौकियां बेलवा कट को सुधारने के लिए किसी वीआईपी की जान जानी जरूरी है? बेलवा कट सड़क हादसा अब गाजीपुर की पहचान बनता जा रहा है — ‘मौत का मोड़’। लोग पूछ रहे हैं — प्रशासन कब तक आंकड़े गिनता रहेगा? सड़क हादसे कब तक जिंदगियां लीलता रहेगा? जवाब किसी के पास नहीं!
अब देखना ये है कि चौकियां बेलवा कट पर फिर कोई नया सड़क हादसा कब होता है और अगला सचिन या छोटू कौन बनता है? क्या गाजीपुर का प्रशासन अपनी आंख खोलेगा या फिर Chowkiya Belwa Cut Accident इसी तरह जिंदगी लीलता रहेगा? सवाल बहुत हैं, लेकिन जवाब देने वाला कोई नहीं। सड़क पर खून बहता रहेगा, मीडिया चीखेगा, अफसर जांच बैठाएंगे, और फिर फाइलें धूल खाएंगी — और इस बीच सड़क हादसे के शिकार लोग कब्रिस्तान पहुंचते रहेंगे।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: सुनील गुप्ता
📍 लोकेशन: गाजीपुर, यूपी
🗓️ तारीख: 9 जुलाई 2025
#FortunerAccident #ChowkiyaBelwaCut #GazipurAccident #UPNews #RoadAccident #BikeAccident #DeathPointGazipur #FastCarAccident
