Food Quality Inspection Campaign.

Food Quality Inspection Campaign. अलीगढ़ में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी. खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की होगी जांच. 13 जगहों से लिए सैंपल.

Food Quality Inspection Campaign. मिलावटी सामान के खिलाफ अलीगढ़ खाद्य सुरक्षा विभाग की मुहिम. इकट्ठा किए सैंपल. दोषियों पर होगा एक्शन.

संवाददाता – राहुल शर्मा, अलीगढ़

Aligarh : यूपी के अलीगढ़ में शुक्रवार 27 जून को जिलाधिकारी के निर्देश पर आम लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए एक खास अभियान चलाया गया. ये अभियान शुद्ध खाद्य और पेय पदार्थों को लेकर था. इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने आम जन के हितों को देखते हुए जिले भर में व्यापक जांच अभियान चलाया और करीब 13 जगहों से दूध और पनीर के सैंपल इकट्ठा किए.

दूध और बटर के सैंपल लिए

Food Quality Inspection Campaign.

अभियान को लेकर सहायक आयुक्त दीनानाथ यादव ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने इगलास की अमूल फैक्ट्री से फुल क्रीम मिल्क, मैरिस रोड के स्काई बैंक रेस्टोरेंट से पनीर, एटा चुंगी चौराहा से मिक्स दूध, मेडिकल रोड की अफरोज डेयरी से भी मिक्स दूध, इगलास से Butter Milk, मेडिकल रोड दोदपुर से दूध, बतेरा इगलास से डबल टोन्ड मिल्क, गोरई से मिश्रित दूध और मैन चौराहा इगलास से पनीर के नमूने लिए. इन 13 नमूनों में 9 रीपैक्ड, 1 बिक्रेट और 3 मिश्रित दूध के हैं. सहायक आयुक्त ने बताया कि इन सारे नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा गया है. अगर किसी के सामान में मिलावट पाई जाती है तो जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जनता से विभाग की अपील

दीनानाथ यादव ने आमजन से अपील की है कि वे केवल शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों का उपयोग करें और किसी भी शिकायत के लिए तुरंत विभाग को सूचित करें. ये अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि जिले के निवासियों को सुरक्षित और शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके.

Iran Israel War Exclusive. मैं हॉस्टल में सो रही थी, अचानक बम फटा. बाहर देखा तो… हरियाणा की बेटी ने बताया आंखों देखा हाल.

More From Author

Bihar Voter List Controversy

Bihar Voter List Controversy: तेजस्वी का फूटा भयंकर गुस्सा. चुनाव आयोग को ये क्या सुना दिया?

Dharmpur News: कोटा के चुनाव में Rachna Singh की जीत पर बवाल

Dharmpur News: कोटा के चुनाव में Rachna Singh की जीत पर बवाल

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP