 
                  हिमाचल के धर्मशाला में सीजन की पहली बर्फबारी से ठंडक का एहसास… धौलाधार चोटियां हुई सफेद. मैक्लॉडगंज में पर्यटकों का जमावड़ा. मौसम विभाग ने जारी किया Alert
Dharamshala : Himachal Pradesh के कांगड़ा जिले में स्थित धर्मशाला के धौलाधार पर्वतमाला की ऊंची चोटियों पर शुक्रवार 19 सितंबर को सीजन की पहली बर्फबारी हुई… इस हल्के हिमपात ने मैक्लॉडगंज, भागसू और नड्डी जैसे पर्यटन स्थलों में ठंड को बढ़ा दिया है जिससे स्थानीय निवासी और पर्यटक गर्म कपड़ों की तलाश में जुट गए हैं.
शिवालिक पहाड़ियों पर बिछी सफेद चादर

मैक्लॉडगंज से धौलाधार की शिवालिक पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर नजर आ रही है जो पूरे क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को चार चांद लगा रही है…. मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ के कारण कांगड़ा और लाहौल क्षेत्रों में सक्रिय मौसम ने तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट दर्ज की है. धर्मशाला का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री के आसपास रहा. अगले कुछ दिनों में सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलेंगी और तापमान में और गिरावट आएगी. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की संभावना है.
पर्यटकों और स्थानीय जीवन पर असर

मैक्लॉडगंज के पर्यटन स्थलों पर सुबह की ठंडी हवाओं के बीच पर्यटक धौलाधार की बर्फीली चोटियों का दीदार करने पहुंचे… भागसू फॉल्स और त्रिउंड ट्रेक जैसे स्पॉट्स पर बर्फबारी ने विंटर वंडरलैंड जैसा नजारा पैदा कर दिया. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि ठंड बढ़ने से गर्म कपड़े, चाय, सूप और ऊनी सामान की बिक्री में 30-40% की बढ़ोतरी हुई है. एक पर्यटक ने कहा, “यह पहली बर्फबारी देखकर लग रहा है जैसे हिमालय ने हमारा स्वागत किया हो”. हालांकि, लंबे समय से चली आ रही गर्म और उमस भरी गर्मी से राहत मिली है लेकिन ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव जलाने लगे हैं. धर्मशाला और मनाली जैसे Hill Stations पर तापमान गिरावट ने पर्यटन को बढ़ावा दिया है लेकिन सड़कें फिसलन भरी होने से सतर्कता बरतने की जरूरत है.
मौसम पूर्वानुमान और सलाह
- तापमान – अगले 48 घंटों में न्यूनतम 10-12 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
- बारिश/बर्फ – ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी, निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी.
- यात्रियों के लिए सावधानी – गर्म कपड़े साथ रखें, भूस्खलन प्रभावित रास्तों से बचें.
भूस्खलन की चेतावनी जारी

मॉनसूनी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में लगातार Landslide का खतरा बना हुआ है और प्रशासन की ओर से इसलिए यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है… सीजन की पहली बर्फबारी हिमाचल के विंटर टूरिज्म को गति तो देगी लेकिन ये भी जान लें कि मानसून के तुरंत बाद बर्फबारी होना कोई आम बात नहीं है. ये सब जलवायु परिवर्तन का नतीजा है.

 
         
         
        