Serial Killer Poonam ने एक बाद एक की चार बच्चों की हत्या !
हरियाणा के पानीपत में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। पुलिस ने एक महिला पूनम (Poonam)को गिरफ्तार किया है, जिस पर लगातार चार मासूम बच्चों की हत्या करने का आरोप है। हैरानी की बात ये है कि इन बच्चों में उसका अपना बेटा भी शामिल है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पूनम को सुंदर या आकर्षक दिखने वाले बच्चों से जलन होती थी और इसी मानसिक विकृति ने उसे क्रूर अपराधों की राह पर धकेल दिया।
Poonam, शादी समारोह और वारदात
1 दिसंबर को नौल्था गांव में एक शादी समारोह के दौरान छह साल की बच्ची विधि टब में मृत पाई गई। बच्ची की लंबाई टब से काफी बड़ी थी, जिससे दुर्घटना की संभावना बेहद कम थी। बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद मिला, जिसने पुलिस की शंका को और गहरा दिया।
सीसीटीवी फुटेज की जांच हुई तो साफ दिखाई दिया कि घटना के समय बाथरूम के आसपास सिर्फ पूनम ही घूम रही थी। पूछताछ कड़ी हुई तो पूनम टूट गई और उसने कबूल किया कि वो इससे पहले तीन और बच्चों को मार चुकी है—जिनमें उसका अपना बेटा, भांजी और भतीजी शामिल थे।
खूबसूरती से जलन बन गई हत्या का कारण
पानीपत एसपी भूपेंद्र सिंह के अनुसार, पूनम मानसिक रूप से अस्थिर थी। सुंदर बच्चों को देखकर उसे असहनीय जलन होती थी। उसे लगता था कि कोई भी बच्चा उससे या उसके बच्चे से ज्यादा आकर्षक नहीं होना चाहिए। इसी जलन में वो बच्चों को पानी में डुबोकर मार देती थी और इसे हादसा बताकर बच निकलती थी।

चारों हत्याओं का एक ही पैटर्न
- सबसे पहले उसने अपनी ननद की सुंदर बेटी को पानी की हौद में डुबोया।
- कुछ समय बाद शक हटाने के लिए अपने ही बेटे की उसी तरह हत्या कर दी।
- मायके में रहकर अपनी एक भतीजी को भी पानी में डुबो दिया।
- चौथी हत्या विधि की थी, जिसने पूरे मामले का राज खोल दिया।
हर बार तरीका एक—बच्चा पानी में डुबाया गया और परिवार को ये हादसा बताया गया।
हत्या के बाद आरोपी को मिलती थी खुशी
पुलिस अधिकारी बताते हैं कि वारदात के बाद पूनम का व्यवहार बेहद अजीब होता था। वो खुशी के भाव दिखाती थी, जो किसी सामान्य इंसान के लिए असंभव था। पूछताछ में उसने माना कि खूबसूरत या ध्यान खींचने वाले बच्चे उसे बेहद परेशान करते थे।
36 घंटे में खुला Poonam का पूरा राज
सीआईए टीम ने केवल 36 घंटे में पूरे मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी अपने अपराध छिपाने के लिए अपने ही बच्चे को मार सकती थी, जिससे केस और भी संवेदनशील और भयावो हो गया।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी महिला
पूनम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मानसिक विकृति, जलन और उसके व्यवहार को देखते हुए पुलिस उसकी मानसिक स्थिति की गहराई से जांच कर रही है। ये मामला हरियाणा में गहरी सनसनी का कारण बन गया है, क्योंकि इतनी ठंडे दिमाग से लगातार छोटे बच्चों की हत्या करना बेहद दुर्लभ और स्तब्ध कर देने वाली घटना

https://shorturl.fm/UKzRv
https://shorturl.fm/5ddtb
https://shorturl.fm/ntoUc