Firozabad Water Crisis
Firozabad Water Crisis – फिरोजाबाद के वार्ड नंबर 10 नगला करन सिंह में 15 दिन से पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे लोग अब नगर निगम के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी देकर लौटे हैं।
पानी के लिए त्राहिमाम! फिरोजाबाद के वार्ड नंबर 10 में हाहाकार, नगर निगम के नल सूखे पड़े
🚰 पानी! पानी! पानी! Firozabad Water Crisis
Firozabad Water Crisis। नगर निगम में पानी के नाम पर सब ठीक है — बस पानी ही नहीं है! वार्ड नंबर 10 नगला करन सिंह के लोग बीते 15 दिन से पानी की एक-एक बूंद को ऐसे तरस रहे हैं जैसे रेगिस्तान में कोई मुसाफिर! हद तो तब हो गई जब पानी के प्यासे बाशिंदे अब खुद नगर निगम पहुंच गए — गुस्साई महिलाओं ने अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई और पानी की सप्लाई ठीक न होने पर आंदोलन की धमकी दे डाली। लेकिन नगर निगम का जलकल विभाग तो ऐसा ‘सुस्त सिस्टम’ चला रहा है, मानो टंकी में पानी नहीं, बल्कि सिर्फ हवा भरी हो! टैक्स वसूलने में ‘फटाफट’, लेकिन पानी देने में ‘टांय-टांय फिस्स’—यह है फिरोजाबाद की ‘जलकथा’!
15 दिन से ‘सूखा संकट’, महिलाओं का फूटा गुस्सा
जलकल विभाग का ‘सर्वे-सर्वे’ खेल। Firozabad Water Crisis
जलकल विभाग के एई फहत खान साहब ने भी कमाल बयान दिया — बोले, “समरसीबल तो ठीक हो गया, पाइपलाइन में पानी क्यों नहीं आ रहा — पता नहीं!”
वाह जनाब! इस जवाब को सुनकर वार्ड नंबर 10 के लोग अब पानी छोड़कर सर्वे का इंतज़ार कर रहे हैं — शायद सर्वे से पानी बह निकले!
पानी की किल्लत का ‘कड़वा सच’: आंकड़े चीख रहे हैं
प्रशासन से सवाल: ‘टंकी कब भरेगी?’Firozabad Water Crisis
✅ Written by khabarilal.digital Desk। 📍 Location: फिरोजाबाद,यूपी
🗞️Reporter: मुकेश कुमार बघेल
इन खबरों को भी पढ़ें👇
फिरोजाबाद में डीआईजी का ‘पैदल मार्च ड्रामा’: मोहर्रम और कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा का ‘जायजा
