 
                  यूपी के फिरोजाबाद में प्रेस क्लब के बैनर तले भव्य तिरंगा यात्रा… सैकड़ों पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा
संवाददाता – मुकेश कुमार बघेल, फिरोजाबाद
Firozabad : यूपी के फिरोजाबाद में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब फिरोजाबाद के बैनर तले एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया… इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. हाथों में तिरंगा थामे पत्रकारों ने बाइक पर सवार होकर देशभक्ति का जज्बा जगाया.
विधायक मनीष असीजा ने दिखाई हरी झंडी

तिरंगा यात्रा का शुभारंभ नगर विधायक मनीष असीजा ने मोनार्क होटल से हरी झंडी दिखाकर किया… यात्रा मोनार्क होटल से शुरू होकर जैन मंदिर रसूलपुर, हाइवे से होते हुए गांधी पार्क चौराहे पर सम्पन्न हुई. इस दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत तरानों और “भारत माता की जय” के नारों से शहर की सड़कें गूंज उठीं.
देशभक्ति का उत्साह

Firozabad Press Club द्वारा आयोजित इस तिरंगा यात्रा ने शहर में स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को और भव्य बना दिया… पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देश के प्रति अपनी निष्ठा का प्रदर्शन किया. यात्रा में शामिल लोगों ने न केवल देशभक्ति का संदेश दिया बल्कि समाज में एकता और भाईचारे को भी बढ़ावा दिया. नगर विधायक मनीष असीजा ने इस अवसर पर कहा कि तिरंगा यात्रा देश के 140 करोड़ लोगों की एकता और गौरव का प्रतीक है. उन्होंने प्रेस क्लब के इस प्रयास की सराहना की और सभी से “हर घर तिरंगा” अभियान को समर्थन देने की अपील की.

 
         
         
        