खबरीलाल.डिजिटल की खबर ने वो कर दिखाया जो महीनों से दबा था — Ration Scam अब खुलेगा, गरीबों को हक का राशन मिलेगा और डीलर की कुर्सी हिलेगी। गांव वाले कह रहे हैं — ‘‘खबरीलाल.डिजिटल जिंदाबाद!’’
खबरीलाल.डिजिटल की खबर का धमाका, Ration Scam में हड़कंप
फिरोजाबाद के मौढ़ा कनैटा गांव में गरीबों का ‘Free Ration’ छह महीने से हवा हो रहा था। लेकिन जैसे ही खबरीलाल.डिजिटल ने इस घपले का भंडा फोड़ा — प्रशासन की नींद उड़ गई। अंगूठा लगवाकर राशन डकारने वाले डीलर की अब खैर नहीं!
खबर छपी, टीम दौड़ी, गांव में पहुंचा इंसाफ
हमारी खबर के असर से डीएम ने तुरंत आदेश निकाला। मंगलवार को जांच टीम गांव पहुंची — वही गांव जहां डीलर लोकेश महीने-महीने गरीबों को लाइन में खड़ा करवाता था, पर्ची छापता था और फिर पर्ची फाड़कर फाइलें मोटी करता था।

खबरीलाल.डिजिटल की खबर ने वो कर दिखाया जो गांव वाले सालों से कहते रहे — ‘‘राशन दो!’’ अब टीम आई, बयान लिखे जा रहे हैं, डीलर का पसीना छूट रहा है!
Ration Scam:उपभोक्ताओं ने कहा – ‘‘धन्यवाद खबरीलाल.डिजिटल!’’
गांव वालों ने खुलकर कहा — ‘‘अगर खबरीलाल.डिजिटल न लिखता तो हमें राशन कभी नहीं मिलता। लोकेश बाबू तो अंगूठा छापते रहते और घर खाली लौटाते।’’

महिलाओं ने जांच टीम के सामने खबरीलाल.डिजिटल की खबर को सराहा। बुजुर्ग से लेकर युवाओं तक ने कहा — ‘‘अब लगता है सच में राशन मिलेगा।’’
Ration Scam की हवा निकालता खबरीलाल.डिजिटल
खबर छपी तो डीलर साहब की हेकड़ी ढीली। जांच टीम आई तो धमकी देने की भी कोशिश की, लेकिन जब गांव वालों ने कहा — ‘‘अब हमारे पीछे खबरीलाल.डिजिटल है!’’ — तो डीलर को चुप्पी मारनी पड़ी।

सप्लाई इंस्पेक्टर सुनील कुमार बोले — ‘‘जो आरोप मिले हैं वो गंभीर हैं, रिपोर्ट डीएम को देंगे।’’ अब प्रशासन ने भरोसा दिया है कि जो भी Ration Scam के दोषी हैं, उन पर कार्रवाई होगी।
Ration Scam: पंचायत ने भी खबरीलाल.डिजिटल को दिया क्रेडिट
ग्राम प्रधान रामनिवास यादव भी बोले — ‘‘हमने कई बार शिकायत की, लेकिन असर तब हुआ जब खबरीलाल.डिजिटल ने खबर चलाई। अंगूठा लगवाना और राशन न देना गरीबों के साथ बड़ा धोखा है।’’
अब ‘Free Ration’ सच में फ्री मिलेगा?
गांव में नई चर्चा — ‘‘अब तो खबरीलाल.डिजिटल ने आवाज उठा दी है, इस बार नहीं बचेगा कोई डीलर!’’ लोगों का भरोसा बढ़ा है कि अब राशन भी मिलेगा और धमकी भी नहीं झेलनी पड़ेगी।

कई उपभोक्ता बोले — ‘‘खबरीलाल.डिजिटल ने हमारी भूख को आवाज दी। अब पेट भरेगा।’’
Ration Scam:DM से लेकर गांव तक – असर हर जगह
अब DM ऑफिस से लेकर मौढ़ा कनैटा के गलियों तक सिर्फ एक ही बात — ‘‘खबरीलाल.डिजिटल ने Ration Scam खोल दिया!’’ जांच टीम बयान दर्ज कर रही है, अगला कदम डीलर पर सख्त एक्शन होगा। अगर ये हुआ तो गांव में सच में खुशियां लौटेंगी।
