 
                  Firozabad News: महंत पर बजरंग दल का गंभीर आरोप, कमरे से कंडोम और नशीली गोलियां बरामद
Firozabad News Update
Firozabad News : फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में एक नवनिर्मित बिल्डिंग में रेस्टोरेंट और कैफे की आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना ने सनसनी मचा दी. सोमवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक भगवाधारी महंत को पूछताछ के लिए थाने ले जाया, जबकि कमरे की तलाशी में कंडोम और नशीली गोलियां बरामद होने से मामला और गंभीर हो गया है.
झील की पुलिया चौराहे पर हंगामा
राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों को सूचना मिली थी कि थाना उत्तर क्षेत्र के झील की पुलिया चौराहे पर स्थित एक नवनिर्मित बिल्डिंग में रेस्टोरेंट और कैफे के नाम पर अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं. बिल्डिंग के बेसमेंट में कैफे और रेस्टोरेंट चल रहा है, जबकि ऊपरी मंजिल पर बने कमरों में सेक्स रैकेट का संचालन होने का आरोप है. सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे. वहां बजरंग दल के पदाधिकारियों ने हंगामा शुरू कर दिया.
महंत और तीन महिलाओं पर उठे सवाल
हंगामे के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने देखा कि ऊपरी मंजिल के एक कमरे में एक भगवाधारी महंत चारपाई पर बैठा था, जबकि वहां तीन महिलाएं भी मौजूद थीं. कार्यकर्ताओं ने इस स्थिति को आपत्तिजनक बताते हुए इसका वीडियो भी बनाया. कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को वहां से कंडोम और नशीली गोलियां बरामद हुईं. बजरंग दल के पदाधिकारी मोहन बघेल ने आरोप लगाया कि इस स्थान पर गलत कार्य हो रहे हैं, जिससे आसपास रहने वाली महिलाओं और बेटियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की.

पुलिस की कार्रवाई और जांच
थाना उत्तर के इंस्पेक्टर संजुल पांडे ने बताया कि महंत को अपनी तीन बेटियों के साथ कमरे में होने का दावा किया गया है. बजरंग दल के आरोपों के बाद महंत को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है. तीनों महिलाओं से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मौके से बरामद कंडोम और नशीली गोलियों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. इंस्पेक्टर ने आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी.
सख्त कार्रवाई की मांग
बजरंग दल के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन तेज करेंगे. स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर चिंता जताई है और प्रशासन से मांग की है कि ऐसी गतिविधियों पर रोक लगे ताकि क्षेत्र की शांति और सम्मान बना रहे.

 
         
         
         
        