Firozabad News: खेत में मिला था मासूम का शव, ये शख्स निकला हत्यारा, हत्या की वजह जान उड़ जाएंगे होश !

Firozabad News: खेत में मिला था मासूम का शव, ये शख्स निकला हत्यारा, हत्या की वजह जान उड़ जाएंगे होश !

Firozabad News:  दुष्कर्म की नाकाम कोशिश के बाद की थी बच्ची की हत्या

Firozabad News Update

Firozabad News: थाना रजावली क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची की हत्या के मामले में फिरोजाबाद पुलिस ने आरोपी ध्यानपाल उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है। 27 अगस्त को हुई इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पुलिस से इंसाफ की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई और साक्ष्यों के आधार पर मामले का खुलासा हुआ, जिसमें पता चला कि दुष्कर्म की असफल कोशिश के बाद आरोपी ने मासूम बच्ची की हत्या कर दी थी।

कब-क्या हुआ ?

27 अगस्त को नाबालिग अपने पिता के साथ बकरियां चराने गई थी। पिता उसे मोबाइल देकर घर लौट गए। जब वे वापस आए तो काजल वहां नहीं थी और उसका फोन भी बंद था। पिता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। जलेसर-फिरोजाबाद रोड पर पांडे गढ़ी मार्ग के पास बाजरे के खेत में काजल का शव मिला।

पुलिस की जांच और गिरफ्तारी 

एसपी सौरभ दीक्षित ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच विशेष टीमें गठित कीं। साक्ष्यों और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने 30 अगस्त को आरोपी ध्यानपाल को एटा-टूंडला रोड से गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर मृतका का मोबाइल फोन उसके घर के पास एक खेत से बरामद हुआ।

आरोपी का कबूलनामा 

पूछताछ में ध्यानपाल ने बताया कि वो बच्ची को बहला-फुसलाकर बाजरे के खेत में ले गया था। दुष्कर्म की कोशिश में असफल होने पर उसे डर था कि बच्ची ये बात अपने परिजनों को बता देगी। इस डर से उसने रस्सी से गला घोंटकर बच्ची की हत्या कर दी और शव को खेत में छिपाकर मोबाइल लेकर फरार हो गया।

पुलिस टीम को इनाम 

एसपी सौरभ दीक्षित ने इस जघन्य अपराध का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की सराहना की और उन्हें 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म की कोशिश के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्षेत्र में आक्रोश 

इस क्रूर घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है ताकि सभी तथ्य सामने आ सकें।

मुकेश कुमार बघेल की रिपोर्ट

More From Author

Aarti Rao Becomes Mother.

Aarti Rao Becomes Mother. सरोगेसी से सिंगल मदर बनीं हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री. आरती राव ने बेटे का नाम रखा जयवीर सिंह. राव परिवार की विरासत को बढ़ाएगा आगे.

Haryana Heavy Rainfall Alert.

Haryana Heavy Rainfall Alert. हरियाणा में भारी बारिश का Alert. मारकंडा नदी ओवरफ्लो, पंचकूला में उफनते नाले से परेशानी, फरीदाबाद में तेंदुए की मौत

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP