Firozabad News: फिरोजाबाद में जैन मंदिर सुभाष तिराहे पर हंगामा
Firozabad News Update
Firozabad News: थाना उत्तर क्षेत्र के जैन मंदिर सुभाष तिराहे पर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। करीब 21 वर्षीय इस युवक की हरकतों ने मौके पर मौजूद लोगों को हैरान कर दिया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई।
टावर पर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक नशे की हालत में था और बार-बार जोर-जोर से चिल्ला रहा था। बताया गया कि वह गांजा पीने का आदी है। लगभग 20 से 30 मिनट तक टावर पर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
सूचना मिलते ही थाना उत्तर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने काफी मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। इस दौरान आसपास का इलाका सुरक्षा की दृष्टि से घेराबंदी कर लिया गया ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि युवक का व्यवहार नशे की वजह से असामान्य था। सौभाग्य से किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई।
इस घटना ने न केवल राहगीरों को परेशान किया बल्कि स्थानीय लोगों को भी दहशत में डाल दिया। अचानक हुए इस ड्रामे से क्षेत्र में हड़कंप और अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
