 
                  Firozabad News : फिरोज़ाबाद में बदमाशों की शामत आ गई !
Firozabad News Update
ख़बर (Firozabad News) है कि फिरोज़ाबाद पुलिस, अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की पॉलिसी पर काम कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देशन में पुलिस ने मानो अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ छेड़ दिया है। क्योंकि पुलिस की गोली से घायल अपराधी लगड़ाते हुए सलाखों के पीछे जा रहे हैं और फिर अपने गुनाह पर पछता रहे हैं, इस अभियान के तहत अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, और जिले में अपराध पर प्रभावी अंकुश लग रहा है।

जसराना में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
ताजा मामला फिरोजाबाद के जसराना थाना क्षेत्र का है। देर रात करीब तीन बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश मैक्स पिकअप वाहन में सवार होकर पशु चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल होकर गिर पड़े, जबकि तीसरे को पुलिस ने दौड़ाकर धर दबोचा।

घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती
घायल बदमाशों की पहचान ताजुद्दीन उर्फ राजू (निवासी कास्यवान, जसराना) और छिद्दूआ (निवासी अलीगंज, जिला एटा) के रूप में हुई है। ताजुद्दीन पर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, और वो इस गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। तीसरा गिरफ्तार बदमाश आरिश (निवासी रुकनपुर, शिकोहाबाद) है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, कारतूस, चाकू और चोरी की मैक्स पिकअप बरामद की है। घायल बदमाशों को पुलिस कस्टडी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपराधियों में बढ़ रही दहशत
फिरोजाबाद पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच दहशत का माहौल है। ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत पुलिस की सख्ती से जिले में अपराध पर लगाम लगाने में काफी हद तक सफलता मिल रही है। स्थानीय लोग भी पुलिस के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं और क्षेत्र में शांति, सुरक्षित महौल की स्थापना की उम्मीद जता रहे हैं।

 
         
         
         
        