 
                  Firozabad News: चोरी की बाइक से भाग रहा बदमाश रॉकी मुठभेड़ में घायल, तमंचा और नकदी बरामद
Firozabad News Update
Firozabad News: फिरोजाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में शातिर अपराधी रॉकी उर्फ बम्बा (Rocky) को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नाकाबंदी में फंसा बदमाश
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में सिरसागंज पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी रॉकी चोरी की मोटरसाइकिल से करहल-मैनपुरी रोड की तरफ से आ रहा है। पुलिस ने बांके बिहारी ढाबे के पास नाकाबंदी की। बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार रॉकी को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान उसकी बाइक फिसलकर गिर गई।
 
पुलिस पर की फायरिंग
घिर जाने पर रॉकी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान गोली लगने से रॉकी घायल हो गया और मौके पर ही गिर पड़ा।
तमंचा, बाइक और नकदी बरामद
पुलिस ने घायल रॉकी को तुरंत हिरासत में लेकर अस्पताल भेजा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध तमंचा, चोरी की मोटरसाइकिल और 7,130 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस के अनुसार रॉकी कई आपराधिक मामलों में वांछित था और लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी।
महिला से पर्स लूटकांड में भी शामिल
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि कुछ दिन पहले दिहुली मोड़ पर बाइक सवार दो बदमाशों ने ऑटो में बैठी एक महिला का पर्स छीन लिया था। उस पर्स में नकदी और दो मोबाइल फोन थे। इस लूट की रिपोर्ट थाना सिरसागंज में दर्ज कराई गई थी और जांच में पाया गया कि इस वारदात में भी रॉकी शामिल था।

 
         
         
        