 
                  Firozabad News: फिरोजाबाद की छात्रा अंजली पिछले चार महीनों से बीमार थी
Firozabad News Update
Firozabad News :शिकोहाबाद के काजी टोला क्षेत्र में रहने वाले डॉ. राकेश कुमार के घर उस समय मातम छा गया जब उनकी 14 वर्षीय पुत्री अंजली की उपचार के दौरान मौत हो गई। अंजली नौवीं कक्षा की छात्रा थी और यंग स्कॉलर्स एकेडमी में पढ़ाई कर रही थी।
चार महीने से चल रहा था इलाज
जानकारी के अनुसार, अंजली पिछले चार महीनों से बीमार थी। उसका इलाज नोएडा के महानंदन हॉस्पिटल में डॉ. आरसी चौधरी के पास चल रहा था। हाल ही में उसे फिरोजाबाद के लक्ष्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

ड्रेसिंग के दौरान बिगड़ी तबीयत
शनिवार को परिजन अंजली को ड्रेसिंग कराने के लिए लक्ष्मी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। इसी दौरान अचानक उसकी हालत गंभीर हो गई और डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह जीवन की जंग हार गई।

परिवार में पसरा सन्नाटा
अंजली अपने परिवार में सबसे छोटी थी। उसके दो बड़े भाई हैं। पिता डॉ. राकेश कुमार पेशे से दंत चिकित्सक हैं। इकलौती बेटी की असमय मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरती गई, जिसके चलते उनकी बेटी को खोना पड़ा।
इलाके में शोक की लहर
अंजली की मौत की खबर सुनते ही आसपास के लोग भी स्तब्ध रह गए। मोहल्ले में गम का माहौल है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। मासूम छात्रा की असमय मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

 
         
         
        