 
                  Firozabad News: पति-पत्नी विवाद में पति ने लगाए पत्नी पर गंभीर आरोप
Firozabad News Update
Firozabad News: शहर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी के बीच चल रही मारपीट का वीडियो उनके ही बेटे ने बना लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने विवाद को देखते हुए पति, पत्नी और बेटे तीनों के खिलाफ शांति भंग की धारा में कार्रवाई की है।
जमीन को लेकर विवाद
मामला थाना दक्षिण क्षेत्र के देव नगर गली नम्बर 1 का है। यहां रहने वाले राजेश कुमार ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी ऊषा देवी लगातार उन पर जमीन बेचने का दबाव बनाती है। मकान पहले ही उनके नाम हो चुका है और अब खेत भी बेचने की जिद की जा रही है। राजेश कुमार का कहना है कि वे चूड़ी का काम करते हैं और जमीन बेचना नहीं चाहते। इसी बात को लेकर आए दिन पत्नी से उनका विवाद होता रहता है।

वायरल वीडियो ने खोला राज
घटना के दौरान पति-पत्नी के बीच जमकर हाथापाई हुई। आरोप है कि पत्नी ने पति को गंदी-गंदी गालियां दीं और उसे मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो उनके बेटे ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पति-पत्नी के बीच चल रही लड़ाई का वीडियो उनके बेटे ने बनाया था। मामले में किसी एक पक्ष को दोषी मानने के बजाय पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पति, पत्नी और बेटे तीनों का चालान शांति भंग की धारा में कर दिया है।


 
         
         
        