Firozabad News update
फिरोजाबाद में मोहर्रम-कांवड़ सुरक्षा पर DIG ने पैदल गश्त की, शांति बनाए रखने की अपील, पुलिस फोर्स चप्पे-चप्पे पर तैनात।
फिरोजाबाद LIVE: मोहर्रम और कांवड़ यात्रा पर डीआईजी का पैदल ‘विज़न टूर’, शांति के लिए सड़क पर उतरे अफसर!
फिरोजाबाद | टूंडला — मोहर्रम और कांवड़ यात्रा… मतलब एक तरफ मातम, दूसरी तरफ हर-हर बम-बम! अब ऐसे में माहौल में जरा भी तड़का लग गया तो फिरोजाबाद का मौसम ‘गर्म’ होने में देर नहीं लगेगी। शायद इसी डर से डीआईजी आगरा शैलेश कुमार पांडे खुद अपने ‘कमरे की ठंडी हवा’ छोड़कर टूंडला नगर की गलियों में पैदल कूच कर गए।
जी हां! डीआईजी साहब ने सुभाष चौराहे से दीपा का चौराहा तक नाप डाला — वो भी अपनी बूट की ऐड़ी घिसते हुए। अब भला इससे बड़ा भरोसा क्या होगा कि साहब खुद गली-मोहल्ला पैदल गश्त करके देख रहे हैं कि कहीं कोई ‘दंगा-फसाद’ का बीज तो नहीं बो रहा?
“शांति चाहिए तो शांति बनाए रखो!”Firozabad News
डीआईजी शैलेश कुमार पांडे ने मौका-ए-निरीक्षण पर क्या किया? उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील ठोकी — ‘भाइयों, मोहर्रम शांति से मनाओ, कोई उधम मचाओगे तो फिर… पुलिस वही करेगी जो पुलिस करती है!’
उधर कांवड़ यात्रा वालों को भी डीआईजी साहब ने भरोसा दिलाया — ‘हर-हर बोले, बम-बम बोले… पुलिस फोर्स हर मोड़ पर डटा मिलेगा!’
अब भैया! हर गली, हर नुक्कड़, हर चौराहे पर वर्दी वाला पहरा होगा — ताकि कोई ‘मौका’ न बना सके।
अफसरों की ‘सेल्फी गश्त’, जनता को सुरक्षा का ‘फील गुड’। Firozabad News
मोहर्रम की मातमी भीड़ हो या बम-बम भोले का जलवा — टूंडला के सड़कों पर वर्दी का ‘फ्लैग मार्च’ सबको भरोसा दिला रहा है कि फिरोजाबाद पुलिस बस ‘कड़क इंतजाम’ वाली है।
डीआईजी के साथ एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद, सीओ अमरीश कुमार, इंस्पेक्टर अंजीश कुमार — सब लाइन में। कोई कैमरे में मुस्कुरा रहा है, कोई जनता को ‘हाथ जोड़ शांति संदेश’ दे रहा है।ताकि फोटो में ‘सुरक्षा’ का रंग गाढ़ा दिखे
त्योहारों की सुरक्षा: आंकड़ों का ‘कड़वा सच’
2022 में कांवड़ यात्रा हादसा: एटा जिले में एक कांवड़िए को बिजली के खंभे से करंट लगा, जिसके बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई तो हुई, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं दिखा।

प्रशासन से सवाल: ‘शो’ कब बनेगा ‘शांति’? Firozabad News
✅ Written by khabarilal.digital Desk ।📍 Location: फिरोजाबाद
🗞️Reporter: मुकेश कुमार बघेल
ये खबरें भी पढ़ें👇
Bulandshahr CHC Death: इलाज नहीं मिला, बुजुर्ग तड़पते रहे, डॉक्टरों से हाथापाई – वीडियो वायरल!
