 
                  Firozabad News: Tundla Toll Plaza पर बवाल
Tundla Toll Plaza News
Firozabad News: टूंडला टोल प्लाजा (Tundla Toll Plaza)पर गुरुवार मध्यरात्रि करीब 1 बजे जमकर बवाल हुआ है। तीन कारों में सवार 10 से 12 लोगों ने नशे में धुत होकर टोल कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इतना ही नहीं, उन्होंने कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
CCTV में कैद Tundla Toll Plaza की घटना
यह पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद से टूंडला की ओर जा रही तीन कारों में सवार लोगों ने टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारी के साथ पहले गाली-गलौज शुरू की। कर्मचारी द्वारा विरोध करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने आए सिक्योरिटी गार्ड के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की।

शराब के नशे में थे आरोपी
बताया जा रहा है कि सभी आरोपी शराब के नशे में थे।शिफ्ट इंचार्ज शिवकांत प्रजापति ने बताया कि मारपीट करने वालों में से तीन लोगों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने तीन नामजद सहित 12 लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है और सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।इस घटना ने टोल कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
मुकेश कुमार बघेल की रिपोर्ट

 
         
         
        