 
                  Firozabad News: कार से उठी आग की लपटें और मचा हड़कंप
Firozabad News Update
Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद के थाना पचोखरा क्षेत्र के प्रतापपुर गांव रोड पर मंगलवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब तेज रफ्तार से गुजर रही एक बोलेरो गाड़ी में अचानक आग की लपटें भड़क उठीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गाड़ी के इंजन से पहले धुआं उठा और पलक झपकते ही आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए।
रेत-मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश
स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और रेत व मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता इतनी थी कि बोलेरो देखते ही देखते जलकर खाक हो गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पर पचोखरा थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हादसे में कोई जनहानि नहीं
गनीमत रही कि इस भयावह हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार लोग बरहन की ओर जा रहे थे।
बड़ा हादसा टल गया
थानाध्यक्ष पारुल मिश्रा ने कहा, “इस घटना में किसी के हताहत न होने से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सके।” इस अप्रत्याशित घटना से गांव में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल रहा, और लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।

 
         
         
        