Firozabad News: धूमधाम से निकली तिरंगा यात्रा, मुस्लिम समाज की महिलाओं की रही खास भागीदारी
Firozabad News Update
Firozabad News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में जहां आजादी का जश्न उत्साह के साथ मनाया गया, वहीं सुहाग नगरी फिरोजाबाद में इस बार जश्न का रंग कुछ खास और अलग ही नजर आया. शुक्रवार दोपहर 3 बजे भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें शहर की गलियां देशभक्ति के रंग में रंग गईं.
करीब 50 मीटर लंबा विशाल तिरंगा
तिरंगा यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारद्वाज शामिल हुए. इस यात्रा की सबसे खास बात ये रही कि मुस्लिम समाज की महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में हाथों में तिरंगा थामकर भाग लिया. करीब 50 मीटर लंबा विशाल तिरंगा महिला और पुरुष प्रतिभागियों द्वारा हाथों में थामकर हुए लहराया गया, जिससे माहौल और भी भव्य हो गया.
देशभक्ति के गीतों की गूंज
यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों की गूंज और तिरंगे की लहराती छटा ने शहरवासियों का मन मोह लिया. उत्साह का आलम ये था कि सदर विधायक मनीष असीजा भी अपने आप को रोक नहीं पाए और देशभक्ति गीतों की धुन पर जमकर ठुमके लगाए. उनके साथ भाजपा के महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर भी मंच पर पहुंचे और दोनों नेताओं को नाचते देख भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी मैदान में कूद पड़े. कुछ ही देर में पूरा माहौल देशभक्ति और उत्साह के साथ-साथ रंगारंग नृत्य में भी सराबोर हो गया.
यात्रा में विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए, जिसने सामाजिक सौहार्द और एकजुटता का संदेश दिया. मुस्लिम समाज की महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने ये साबित किया कि तिरंगा केवल किसी एक समुदाय का प्रतीक नहीं, बल्कि पूरे देश की एकता और गर्व का प्रतीक है.

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने तिरंगे को सलामी दी और भारत माता की जय के नारों के साथ स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष आयोजन को यादगार बना दिया. ये तिरंगा यात्रा न केवल देशभक्ति का प्रदर्शन थी, बल्कि फिरोजाबाद की गंगा-जमुनी तहजीब का भी अद्भुत उदाहरण बनकर सामने आई.

Jai Hind 🇮🇳