 
                                                      
                                                Firozabad Murder of 10-Year-Old Girl: खेत से मिला मासूम का शव
Firozabad Murder of 10-Year-Old Girl: खेत से मिला मासूम का शव
फिरोजाबाद में मासूमियत को बेरहमी से रौंद दिया गया। Firozabad Murder का मामला रजावली थाना क्षेत्र से सामने आया है। 10 साल की काजल बकरियां चराने खेत गई थी, लेकिन घर लौटी लाश बनकर। रस्सी से गला घोटकर हत्या की गई और शव को बाजरे के खेत में पटक दिया गया। गाँव में मातमी सन्नाटा और सड़क पर आक्रोश का ज्वालामुखी फूट पड़ा।
Police Investigation in Firozabad Murder: तीन टीमों की तैनाती
पिता देवेंद्र पहले खेत से लौटे और जब दोबारा गए तो कलेजा चीर देने वाला मंजर देखा। बेटी की लाश पड़ी थी, गले में बंधी थी रस्सी। खबर आग की तरह फैली और ग्रामीणों ने टूंडला-एटा रोड पर शव रखकर जाम ठोक दिया। नारों और आक्रोश के बीच पुलिस-प्रशासन के माथे पर पसीना छलक आया। Police Investigation के लिए एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने तीन टीमें गठित कर दी हैं।
टूंडला-एटा रोड पर जाम
ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर कहा – जब तक कातिल पकड़े नहीं जाएंगे, रास्ता नहीं खुलेगा। पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे, मिन्नतें कीं, आश्वासन दिया और किसी तरह माहौल शांत कराया। लेकिन सवाल यह है कि ग्रामीणों को गुस्सा शांत होगा या यह आग और भड़क उठेगी?
Firozabad Girl Murder Case: लापरवाही या संगठित साजिश?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है, लेकिन शुरुआती हालात साफ इशारा कर रहे हैं कि काजल की हत्या रस्सी से गला घोटकर की गई है। सवाल ये भी उठ रहा है कि मासूम बच्ची अकेली खेत में क्यों रह गई? क्या यह पूरी साजिश थी या मौके का फायदा उठाने वाले दरिंदों की करतूत? Firozabad Girl Murder Case ने पूरे जिले में दहशत फैला दी है।
Police Encounter की मांग
गाँव वालों का कहना है कि कातिल चाहे जो भी हो, उसे सिर्फ सजा नहीं, बल्कि सड़क पर सरेआम सजा मिले। लोगों की मांग है कि इस केस में Police Encounter होना चाहिए ताकि दरिंदों को सबक मिले। यूपी पुलिस के दावे भले ही तेज रफ्तार जांच की ओर हों, लेकिन जनता का भरोसा तभी लौटेगा जब आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
Firozabad Murder Case: अब सवाल पुलिस पर
हर बार की तरह इस बार भी पुलिस “जल्द खुलासा होगा” वाली लाइन पर खड़ी है। लेकिन जनता पूछ रही है – बच्चियों की सुरक्षा आखिर किसके भरोसे है? आखिर कब तक “जांच जारी है” का डायलॉग सुनना पड़ेगा? Firozabad Murder Case सिर्फ एक वारदात नहीं, बल्कि सिस्टम के मुँह पर तमाचा है।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: मुकेश कुमार बघेल
📍 लोकेशन: फिरोजाबाद, यूपी

 
         
         
         
        