Firozabad MobileTragedy: सूखे कुएं में दम घुटने से तीन की मौत
Firozabad Mobile Tragedy में शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला पौपी में मोबाइल निकालने के चक्कर में तीन युवकों की मौत ने पूरे जिले को हिला दिया है। एक मोबाइल जो कुएं में गिरा, उसकी कीमत तीन जिंदगियों से चुकाई गई। मिथेन गैस की चपेट में आकर हुई मौतें, एक भावनात्मक हादसे को जन्म देती हैं, जो यूपी की त्रासदियों में एक और अध्याय जोड़ देती हैं।
फिरोजाबाद, यूपी | 24 जून 2025 |संवाददाता: मुकेश कुमार बघेल
Firozabad Mobile Tragedy: गेम के चक्कर में गई तीन जानें
एक पल की लापरवाही, और पूरे गांव में मातम पसर गया। फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में एक मोबाइल कुएं में गिरा, और उसे निकालने के चक्कर में तीन युवा जान गंवा बैठे। ये हादसा नहीं, एक खामोश चीख थी जो आज भी मिट्टी में गूंज रही है।
Firozabad Mobile Tragedy-सूखे कुएं में दम घुटने से तीन की मौत
गांव नगला पौपी निवासी ध्रुव, अजय और चन्द्रवीर—तीनों रिश्तेदार, तीनों दोस्त और तीनों आज नहीं रहे। जब अजय का मोबाइल कुएं में गिरा, तो दोस्ती ने उन्हें 40 फीट गहरे सूखे कुएं में उतार दिया। किसी को क्या पता था कि नीचे सिर्फ मोबाइल नहीं, मौत इंतजार कर रही है।
Firozabad Mobile Tragedy –कुएं में फैली मिथेन गैस बनी काल
ग्रामीणों ने जब देखा कि तीनों बाहर नहीं आ रहे, तो आवाजें लगाईं, पर जवाब नहीं मिला। दरअसल कुएं में पहले से ही मिथेन गैस भरी थी, जिसकी भनक तीनों को नहीं थी। यही ज़हरीली गैस उनके लिए आख़िरी सांस बन गई।
MobileDeath Firozabad: रेस्क्यू की तीन घंटे की जद्दोजहद
सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ पुलिसकर्मी नीचे उतरे और तीनों के शव बाहर निकाले। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वो जिनकी सांसें ऊपर तक पहुंचने का इंतजार कर रही थीं, अब हमेशा के लिए थम चुकी थीं।
चाचा-भतीजे साथ गए, पूरा परिवार बेसहारा
मरने वालों में चाचा-भतीजे का रिश्ता था, और दोस्ती उनकी एकजुटता। अब गांव के कई घरों के चूल्हे ठंडे हो चुके हैं। परिवार सिर्फ रो नहीं रहा, वो अपने हिस्से की दुनिया भी खो चुका है।
Firozabad Mobile Tragedy: मोबाइल के लिए मरना कैसा विकास?
एडीएम विशु राजा के मुताबिक, मोबाइल कुएं में गिरा था और उसी को निकालने के चक्कर में मिथेन गैस की चपेट में आ गए। शासन प्रशासन ने 4 लाख रुपये दैवीय आपदा राहत से देने की बात कही है। पर जो खोया, क्या वो लौट सकता है?
Firozabad Mobile Tragedy: एक हादसा जो याद दिला गया जीवन की कीमत
ये सिर्फ हादसा नहीं, एक सवाल है हमारे जीवन के प्रति लापरवाही पर। एक मोबाइल, तीन जीवन, और एक गांव जो कभी पहले जैसा नहीं रहेगा। जब भी मोबाइल गिरा होगा, किसी मां का दिल दहल उठेगा।
#FirozabadMobileTragedy #MobileDeathFirozabad #UPAccident #ShikohabadNews #MobileDisaster #GasLeakDeath #TragicLoss #UPNews #FirozabadUpdates
