Firozabad Land Grab:

Firozabad Land Grab: प्लॉटों पर बुलडोजर चलाकर कब्जा करने की कोशिश, भड़का लोगों का गुस्सा

Firozabad Land Grab: दबंग ने JCB से की कई प्लॉटों की बाउंड्री ध्वस्त, जमीन कब्जाने की कोशिश

लोकेशन-फिरोजाबाद।संवाददाता- मुकेश कुमार बघेल

फिरोजाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र के लेबर कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक दबंग ने खुलेआम JCB मशीन चलाकर “land grab” की कोशिश की। घटना की सूचना पर जब आसपास के लोग जमा हुए तो पता चला कि मामला सिर्फ एक नहीं, कई प्लॉटों से जुड़ा है।स्थानीय निवासियों  ने बताया कि दबंग निज़ाम  ने JCB चलवाकर  उनके प्लॉट की बाउंड्रियां तोड़ दीं। और उस पर जबरन कब्जा करने की कोशिश करने लगा। जिसका उन लोगों ने विरोध किया

दबंग का आपराधिक इतिहास, पहले भी कर चुका है जमीन कब्जाने की कोशिश

पुलिस सूत्रों और स्थानीय निवासियों के मुताबिक, आरोपी निज़ाम एक शातिर किस्म का अपराधी है। उसके खिलाफ थाना लाइनपार में पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इतना ही नहीं, वार्ड नंबर 48 के पार्षद अलीम उर्फ भोला पर जानलेवा हमले को लेकर भी निजाम का नाम खूब चर्चा में था।  बताया जा रहा है कि, निजाम पर जमीन पर जबरन कब्जा (“Land grab”) करने के पहले भी कई आरोप लग चुके हैं।

लोगों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग तेज

बाउंड्री गिरने और प्लॉट कब्जा करने की नीयत से की गई इस कार्रवाई से नाराज जमीन मालिकों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। जमीन मालिकों का कहना है कि, जब तक आरोपी निजाम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक इलाके में शांति व्यवस्था कायम नहीं रह सकती है।

प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल, लोगों में भय का माहौल

पूरे प्रकरण में अब तक स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर ऐसे दबंगों के खिलाफ समय रहते सख्त कदम न उठाए गए, तो  “land grab” की घटनाएं बढ़ती रहेंगी, और आम जनता का विश्वास कानून से उठ जाएगा।

 

Firozabad Land Grab
Firozabad Land Grabफिरोजाबाद की यह घटना सिर्फ ज़मीन विवाद नहीं, बल्कि कानून और प्रशासनिक व्यवस्था की परीक्षा भी है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस “land grab” मामले में क्या कड़ा कदम उठाता है, या फिर दबंगों की दबिश आगे भी लोगों पर भारी पड़ती रहेगी। फिलहाल तो लोग यही उम्मीद कर रहे हैं कि, पुलिस-प्रशासन ऐसे गुंडे,मवालियों पर लगाम लगाएगा। और उनकी जमीन सुरक्षित रहेगी। अब लोगों का ये विश्वास कायम रह पाता है या नहीं, ये तो आने वाला वक्त बताएगा।

More From Author

Mysterious Death

अमरोहा में Mysterious Death ने मचाई सनसनी: पेड़ से लटका मिला युवक का शव

illegal weapon

“फर्रुखाबाद: 🧨देशी शराब के ठेके से तमंचा बरामद! ठेके का नया ऑफर — ‘Buy One Peg, Get One Gun’”

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP